• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Viral video of CDS General Bipin Rawat won everyone's heart
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021 (16:50 IST)

CDS जनरल बिपिन रावत के वायरल वीडियो ने जीता सबका दिल

CDS जनरल बिपिन रावत के वायरल वीडियो ने जीता सबका दिल - Viral video of CDS General Bipin Rawat won everyone's heart
चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ जनरल बिपिन रावत को पूरा देश अपने-अपने अंदाज में श्रद्धांजलि दे रहा है। भारत ही नहीं, कई देशों में उनको श्रद्धांजलि दी जा रही है। 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्‍नूर में हुए हेलिकॉप्‍टर हादसे में हुए सीडीएस रावत, उनकी पत्‍नी मधुलिका रावत और 11 सैन्‍यकर्मियों के निधन ने पूरे देश को शोक में डुबा दिया है। शुक्रवार को उनके अंतिम संस्‍कार से पहले दुनियाभर से उन्‍हें नम आंखों से नमन किया जा रहा है।

 
सोशल मीडिया पर भी सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी जा रही है। लोग अलग-अलग वीडियो, तस्‍वीरों और संदशों के जरिए उन्‍हें याद कर रहे हैं। ट्विटर पर ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। यह इतना वायरल है कि कुछ ही मिनटों में इसे 99 हजार बार देखा जा चुका है। इस पर सैकड़ों यूजर्स की ओर से कमेंट भी आ रहे हैं।
चूंकि तमिलनाडु में हेलिकॉप्‍टर हादसे में सीडीएस रावत का निधन हुआ, ऐसे में एक आर्टिस्‍ट ने पीपल के पत्‍ते के माध्‍यम से उन्‍हें श्रद्धांजलि दी है। वीडियो में दिख रहा है कि आर्टिस्‍ट ने पीपल के पत्‍ते में सीडीएस जनरल बिपिन रावत की तस्‍वीर को उकेरा है। इसके बाद उसे हाथ से हवा में उड़ाकर आसमान की ऊंचाई तक पहुंचाया। इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
Brigadier LS Lidder: एक सैनिक न सिर्फ अपनी बेटी का, पूरे देश का हीरो होता है