शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Pushkar Singh Dhami met the family members of CDS Rawat
Written By एन. पांडेय
Last Updated : शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021 (10:16 IST)

सीएम धामी ने सीडीएस जनरल रावत के परिजनों से मुलाकात कर प्रकट की शोक संवेदना

सीएम धामी ने सीडीएस जनरल रावत के परिजनों से मुलाकात कर प्रकट की शोक संवेदना - Pushkar Singh Dhami met the family members of CDS Rawat
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में स्व. सीडीएस जनरल बिपिन रावतजी के आवास पर उनके परिवार जनों से भेंट कर शोक-संवेदना प्रकट की। मुख्यमंत्री ने जनरल बिपिन रावत और उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की।

 
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनरल बिपिन रावत का निधन बहुत बड़ी अपूरणीय क्षति है। उनका निधन देश के लिए विशेषकर उत्तराखंड राज्य की बहुत बड़ी हानि है, साथ ही मेरे लिए भी। सैनिक पुत्र होने के नाते वे हमेशा मेरा मार्गदर्शन करते रहते थे। उनकी सादगी व सहजता हमेशा हमारे दिलों में रहेगी। कभी लगता नहीं था कि हम किसी जनरल से मिल रहे हैं।

 
उन्होंने कहा कि पहली बार मुख्य सेवक बनने के बाद जब मिले तो मेरे पिताजी की रेजीमेंट (महार रेजिमेंट) सागर जाने का कार्यक्रम उन्होंने बनाया हुआ था। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। भगवान उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दे।
ये भी पढ़ें
जनरल रावत को श्रद्धांजलि के लिए लगा लोगों का तांता, दोपहर बाद होगा अंतिम संस्कार...