मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Tribute to CDS General Bipin Rawat and other martyrs
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021 (00:02 IST)

देश गमगीन, CDS जनरल बिपिन रावत एवं अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि (देखें फोटो)

सीडीएस जनरल बिपिन रावत
नई दिल्ली। तमिलनाडु के कुन्नूर में हुई भीषण हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत 12 सैन्यकर्मियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल समेत विभिन्न सैन्य अधिकारियों और विद्यार्थियों ने दिल्ली के पालम हवाई अड्‍डे एवं अन्य स्थानों पर श्रद्धां‍जलि अर्पित की।

कैम्पटी में गार्ड्स रेजिमेंटल सेंटर में सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 

 
 

वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही सभी रैंक के सैन्यकर्मियों ने सीडीएस रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की। 
सीडीएस रावत की मूल यूनिट 11 गोरखा राइफल्स की 5वीं बटालियन के लांस नायक राम कुमार तमांग ने भी पुष्पांजलि अर्पित की।
16 मार्च 1958 को जन्मे जनरल बिपिन रावत को दिसंबर 1978 में 11 गोरखा राइफल्स में कमीशन दिया गया था।
तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री एमके स्टालिन ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। 
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी विद्यार्थियों ने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। 
लखनऊ में छात्र सीडीएस बिपिन रावत के पोस्टर हाथ में लिए हुए थे। उन पर लिखा था- श्रद्‍धांजलि जनरल बिपिन रावत।
ये भी पढ़ें
कानपुर देहात में दरोगा ने बरसाई लाठियां, बच्‍चे को गोद में उठाए युवक लगाता रहा गुहार...