गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. video showing 27 members in one auto in fatehpur
Written By

एक ऑटो में बैठकर 27 लोग पढ़ने निकले बकरीद की नमाज, पुलिस भी रह गई दंग (देखें वीडियो)

एक ऑटो में बैठकर 27 लोग पढ़ने निकले बकरीद की नमाज, पुलिस भी रह गई दंग (देखें वीडियो) video showing 27 members in one auto in fatehpur - video showing 27 members in one auto in fatehpur
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से रविवार को एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया। वीडियो में एक ऑटो रिक्शा में से पुलिस ने एक के बाद एक 27 लोगों को निकाला। एक रिक्शा में ड्राइवर के साथ 27 लोगों को बैठा देखकर पुलिस भी दंग रह गई। कहा जा रहा है ऑटो में सवार लोग महरहा के निवासी थे, जो बकरीद की नमाज के लिए बिंदकी आए थे। 
मामला बिंदकी पुलिस चौंकी के ललौली चौराहे का बताया जा रहा है। खबरों की मानें तो चौराहे पाए तैनात पुलिस की नजर एक तेज रफ्तार ऑटो पर पड़ी। पुलिस की नजरों से बचने के लिए ड्राइवर तेज रफ्तार से आगे बढ़ाने की कोशिश में था। लेकिन, पुलिस ने दौड़कर ऑटो को रुकवा लिया। इसके बाद पुलिस ने एक-एक करके महिलाओं और बच्चों समेत करीब 27 लोगों को ऑटो से बाहर निकाला।
 
पुलिस ने ऑटो चालक को जमकर फटकार लगाई और मामले ऑटो को जब्त करके थाने भिजवा दिया, जहां आगे की कार्रवाई की जाएगी। 
ये भी पढ़ें
Mivi DuoPods A350 TWS Earbuds लॉन्च, 1299 रुपए में देंगे 50 घंटे तक साथ, जानें खूबियां