गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. प्रोडक्ट वॉच
  4. mivi duopods a350 earbuds launch with 50 hours battery backup
Written By
Last Modified: सोमवार, 11 जुलाई 2022 (18:10 IST)

Mivi DuoPods A350 TWS Earbuds लॉन्च, 1299 रुपए में देंगे 50 घंटे तक साथ, जानें खूबियां

Mivi DuoPods A350 TWS Earbuds लॉन्च, 1299 रुपए में देंगे 50 घंटे तक साथ, जानें खूबियां - mivi duopods a350 earbuds launch with 50 hours battery backup
मिवी ने अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में नए डुओपॉड्स ए 350 को जोड़ा है जो मेड इन इंडिया डुओपॉड्स के लेटेस्ट वर्जन है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह लेटेस्ट वर्जन की पेशकश मिवी के ग्राहकों को नए प्रॉडक्ट्स हमेशा प्रदान करने के कंपनी के विजन के अनुरूप है।

लॉन्चिंग के दिन के लिए मिवी ए 350 का दाम विशेष रूप से 999 रुपए रखा गया है। इसके बाद इसका मूल्य 1399 रुपए होगा। कंपनी ने कहा कि एयरपॉड्स का नया प्रॉडक्ट 13 एमएम के इलेक्ट्रो-मैग्नेटिक ड्राइवर्स से लैस है, जो 20 हर्ट्ज से 20 किलो हर्ट्ज तक एक व्यापक फ्रीक्वेंसी रेज को उत्पन्न करती है, जिससे श्रोताओं को बिलकुल स्पष्ट आवाज सुनने को मिलती है।

ये वायरलेस डुओपॉड्स आधुनिक ब्लूटुथ 5.1 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं, जिससे हाई स्पीड पर स्थिर कनेक्टिविटी और सहज प्रसारण सुनिश्चित होता है। इससे 10 मीटर की रेंज से साफ आवाज सुना जा सकता है। कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज होने पर ये 50 घंटे तक बैटरी बैकअप देंगे। 
ये भी पढ़ें
आंध्रप्रदेश से अमरनाथ गए तीर्थयात्रियों में से 1 की मौत और 1 लापता, बाकी सुरक्षित