गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. प्रोडक्ट वॉच
  4. affordable smartwatch launched with bluetooth calling and 10 days battery life
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 जुलाई 2022 (18:21 IST)

बोल्ट ऑडियो ने लांच की धमाकेदार स्मॉर्टवॉच, कीमत 2000 से भी कम, 10 दिन की बैटरी लाइफ

बोल्ट ऑडियो ने लांच की धमाकेदार स्मॉर्टवॉच, कीमत 2000 से भी कम, 10 दिन की बैटरी लाइफ - affordable smartwatch launched with bluetooth calling and 10 days battery life
'बोल्ट ऑडियो' (Boult Audio) ने 2 नई स्मार्टवॉच लॉन्च की हैं। इन्हें बोल्ट ड्रिफ्ट और बोल्ट कॉस्मिक नाम दिया गया है। स्मार्टवॉच की खूबी यह है इनमें हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स के साथ ढेर सारे अट्रैक्टिव फीचर हैं। यह कंपनी की पहली ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच हैं।

फुल चार्ज होने पर इनकी बैटरी 10 दिनों तक चलेगी। हार्ट रेट सेंसर, स्टेप्स काउंट, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर और पीरियड मॉनिटरिंग से लैस स्मार्टवॉच का डिजाइन आकर्षक बनाया गया है। 'बोल्ट ड्रिफ्ट' की कीमत 1999 रुपए जबकि बोल्ट कॉस्मिक की कीमत 1499 रुपए हैं।

यह स्मार्टवॉच ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। बोल्ट ड्रिफ्ट ब्लू, ब्लैक और ग्रे शेड्स में उपलब्ध है जबकि बोल्ट कॉस्मिक रोज गोल्ड, ब्लू, ब्लैक जैसे आकर्षक कलर उपलब्ध है। बोल्ट ड्रिफ्ट का स्क्रीन साइज 1.69 इंच है, साथ ही इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग की भी फैसिलिटी है। इसमें रिमाइंडर लगाने की सुविधा, स्क्रीन ब्राइटनेस को कम या ज्यादा करने की सुविधा के साथ फोन सर्च करने का भी फीचर है।

स्वस्थ और फिट रहने वाले लोगों के लिए इसमें एक ऑलटाइम हार्ट रेट मॉनिटर और 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटरिंग की सुविधाएं हैं। इसमें ऑटोमेटिक स्लीप मॉनिटर की भी फैसिलिटी है। ड्यूल मॉड्यूल, माइक्रोफोन और स्पीकर के जरिए कॉल डायल और रिसीव भी की जा सकती हैं।