• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. veerappa moily to congress
Written By
Last Modified: हैदराबाद , गुरुवार, 21 दिसंबर 2017 (14:58 IST)

गुजरात चुनाव ने कांग्रेस में फूंकी जान, वीरप्पा मोइली ने राहुल को दी यह सलाह

गुजरात चुनाव ने कांग्रेस में फूंकी जान, वीरप्पा मोइली ने राहुल को दी यह सलाह - veerappa moily to congress
हैदराबाद। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली का कहना है कि गुजरात चुनाव में बेहतर प्रदर्शन ने पार्टी को एक नई गति दी है और उसके राजनीतिक अवसरों को पुनर्जीवित कर दिया है।
 
मोइली का कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पार्टी में अब भारी फेरबदल करना चाहिए और चुनावी मोर्चे पर सकारात्मक परिणाम देने में विफल रहने वाले प्रदेश समिति अध्यक्षों तथा एआईसीसी के प्रदेश प्रभारियों को बदल देना चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि हालिया गुजरात चुनावों में बेहतर प्रदर्शन के बाद कांग्रेस में न सिर्फ नयी जान आयी है, बल्कि उसे गति भी मिली है।
 
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले किसी चुनाव में, कांग्रेस विजयी होगी। पार्टी में नई जान फूंकने को लेकर नए अध्यक्ष के सामने मौजूद चुनौतियों के बारे में बात करते हुए मोइली ने कहा कि जहां भी लोग एक या दो चुनावों में असफल रहे हैं। वहां के राज्य प्रभारियों को तुरंत बदल दिया जाना चाहिए और नए चेहरों को प्रभार सौंपना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्यों में भी ऐसे लोग हैं जो लगातार स्थानीय और विधानसभा चुनावों में विफल रहे हैं।
 
कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस समिति के ऐसे अध्यक्षों को बनाये रखने का कोई मतलब नहीं है। मोइली ने इस बात पर जोर दिया कि पार्टी को एआईसीसी के प्रदेश प्रभारियों और प्रदेश कांग्रेस समितियों के ऐसे अध्यक्षों के कारण चुनाव नहीं हारना चाहिए जो चुनावों में अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे हैं। पूर्ववर्ती संप्रग सरकार के दौरान मोइली विभिन्न विभागों के मंत्री रहे हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
शिवराज पुत्र कार्तिकेय बेचेंगे दूध