भारत में Vaccination का आंकड़ा 75 करोड़ के पार
नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को कहा कि भारत में कोरोनावायरस वैक्सीनेशन (Coronavirus Vaccination) का आंकड़ा 75 करोड़ के पार हो गया है।
मंडाविया ने कहा कि भारत में अब तक 75 करोड़ से अधिक कोविड-19 टीकाकरण किए गए हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि भारत को बधाई, पीएम नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका प्रयास के मंत्र के साथ विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान निरंतर नए आयाम गढ़ रहा है।
स्वास्थय मंत्री ने भी इसको लेकर खुशी जताई है। डब्ल्यूएचओ ने भी भारत की इस उपलब्धि पर दिल खोलकर तारीफ की है। इसके लिए उन्होंने बधाई भी दी है।