रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. yash raj films organized the second phase of the vaccination drive
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 सितम्बर 2021 (16:15 IST)

यश राज फिल्म्स ने किया वैक्सीनेशन ड्राइव के दूसरे फेज का आयोजन

यश राज फिल्म्स ने किया वैक्सीनेशन ड्राइव के दूसरे फेज का आयोजन - yash raj films organized the second phase of the vaccination drive
भारत के सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस, यश राज फिल्म्स ने अपने वैक्सीनेशन ड्राइव के दूसरे फेज की शुरुआत की है जिसके तहत हिन्दी फिल्म बिरादरी के हजारों कामगार सदस्यों को कोरोनोवायरस वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज दिलाई जाएगी। आदित्य चोपड़ा ने फिल्म इंडस्ट्री के ज्यादा-से-ज्यादा लोगों का टीकाकरण कराने का संकल्प लिया था, ताकि मुंबई फिल्म इंडस्ट्री बड़ी तेजी से दोबारा पटरी पर लौट आए।

 
वैक्सीन की दोनों डोज लेने से दैनिक कामगारों को पहले की तरह नियमित आमदनी पाने में मदद मिलेगी। जून के महीने में, वाईआरएफ के वैक्सीनेशन ड्राइव के पहले फेज के तहत आदित्य चोपड़ा ने फिल्म इंडस्ट्री के लिए अपने स्टूडियोज़ के दरवाजे खोल दिए थे, जिसमें करीब 5000 कामगारों को वैक्सीन दिलाई गई थी। इस बार भी शनिवार से शुरू होकर सोमवार तक चलने वाले इस वैक्सीनेशन ड्राइव का आयोजन वाईआरएफ स्टूडियोज़ में हो रहा है। 
  
यश राज ‍फिल्म्स के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, अक्षय विधानी ने इस कार्यक्रम के आयोजन की पुष्टि की है। वे कहते हैं, इंडस्ट्री के कामगारों को वैक्सीन दिलाना वाईआरएफ के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। हम चाहते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री दोबारा पटरी पर लौट आए, और सबसे बड़ी बात यह कि कामगारों को नियमित आमदनी मिलती रहे। 
 
उन्होंने कहा, हमारे वैक्सीनेशन ड्राइव के दूसरे फेज में दैनिक वेतन पाने वाले हज़ारों कामगारों को वैक्सीन की दोनों डोज दिलाई जाएगी, साथ ही इससे कई और लोगों को भी वैक्सीन दिलाने में भी मदद मिलेगी।
 
ये भी पढ़ें
क्या आप जानते हैं: एक्टिंग के पहले रणवीर सिंह कर चुके हैं यह काम