शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. corona virus
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 सितम्बर 2021 (12:18 IST)

Corona India Update: लगातार चौथे दिन घटे संक्रमण के नए मामले, मृतकों की संख्‍या में भी रही गिरावट

लगातार चौथे दिन घटे Corona संक्रमण के नए मामले, मरने वालों की संख्‍या में भी रही गिरावट | corona virus
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गई है और पिछले 24 घंटे में 27,254 मामले सामने आए हैं तथा इस अवधि में मृतकों की संख्या भी अपेक्षाकृत काफी कम दर्ज की गई है। देश में रविवार को 53 लाख 38 हजार 945 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए और अब तक 74 करोड़ 38 लाख 37 हजार 643 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 219 लोगों की मौत हुई है, जो गत कई दिनों की तुलना में कम है। मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,42,874 हो गया है।

 
इस दौरान 27,254 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 करोड़ 32 लाख 64 हजार 175 हो गया है। इस दौरान 37,687 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद 3 करोड़ 24 लाख 47 हजार 32 हो गई है। कोरोना संक्रमण के नए मामलों की तुलना में इस बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रही जिससे सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.13 फीसदी रह गई है। सक्रिय मामले 10,652 घटकर 3 लाख 74 हजार 269 रह गए हैं। देश में रिकवरी दर बढ़कर 97.54 प्रतिशत हो गई जबकि मृत्यु दर अभी 1.33 फीसदी है।

 
सक्रिय मामलों के हिसाब से केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं। हालांकि पिछले 24 घंटों में यहां सबसे अधिक 9,537 सक्रिय मामले कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 2,22,815 रह गई है, वहीं 29,710 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 41,30,065 हो गई है, जबकि 67 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 22,551 हो गई है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले घटकर 51,244 रह गए हैं जबकि 46 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,38,142 हो गई है, वहीं कोरोनामुक्त होने वालों के ताजा आंकड़े अभी अद्यतन नहीं किए गए हैं।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
महिलाओं को क्‍यों ज्‍यादा दर्द दे रहे Post corona साइड इफेक्‍ट्स?