आज गुजरात CM पद की शपथ लेंगे भूपेन्द्र पटेल, इन बड़ी खबरों पर रहेगी नजर
नई दिल्ली। आज दोपहर को गुजरात के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे भूपेन्द्र पटेल। शपथ समारोह में शामिल होंगे गृह मंत्री अमित शाह, पेगासस मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, कोरोनावायरस इन सभी बड़ी खबरों पर रहेगी नजर।
07:12 AM, 13th Sep
भाजपा के पहली बार के विधायक भूपेंद्र पटेल गुजरात के नये मुख्यमंत्री होंगे। पटेल (59) को रविवार को यहां सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता चुन लिया गया। सोमवार दोपहर 2:20 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। शनिवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले विजय रूपाणी ने आज विधायक दल की बैठक में पटेल को नेता चुनने के लिए प्रस्ताव रखा। शपथ समारोह में गृह मंत्री अमित शाह भी होंगे शामिल।