मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Users got upset due to the shutdown of Google's Gmail service worldwide
Written By
Last Updated : शनिवार, 10 दिसंबर 2022 (22:11 IST)

Gmail Down : दुनियाभर में Google की Gmail सर्विस हुई ठप, लाखों यूजर्स हुए परेशान

Gmail Down : दुनियाभर में Google की Gmail सर्विस हुई ठप, लाखों यूजर्स हुए परेशान - Users got upset due to the shutdown of Google's Gmail service worldwide
नई दिल्ली। दिग्गज टेक कंपनी गूगल (Google) की ईमेल सर्विस जीमेल (Gmail) आज थोड़ी देर के लिए ठप हो गई। इससे दुनियाभर में लाखों यूजर्स परेशान हुए। इस दौरान कई यूजर्स को लॉग इन में परेशानी का सामना करना पड़ा।गौरतलब है कि जीमेल के दुनियाभर में 1.5 अरब से ज्यादा यूजर्स हैं।

खबरों के मुताबिक, शनिवार यानी आज गूगल की ईमेल सर्विस Gmail थोड़ी देर के लिए ठप हो गई थी। यह सर्विस शाम 7:30 बजे डाउन हुई थी, जो रात 9 बजे बहाल कर ली गई। इस बीच Gmail की ऐप और वेब दोनों सर्विस काम नहीं कर रही थीं। यूजर्स लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इसकी शिकायत कर रहे थे।

इससे Gmail का ऐप और डेस्कटॉप वर्जन इस्तेमाल करने वाले दुनियाभर के लाखों यूजर्स प्रभावित हुए। इस दौरान कई यूजर्स को लॉग इन में परेशानी का सामना करना पड़ा। गूगल ने अचानक आए इस आउटेज को स्वीकार कर लिया है।

भारत में भी इसके उपयोग करने वाले उपयोगकर्ताओं ने ईमेल न मिलने और Gmail ऐप के अनुत्तरदायी होने की शिकायत की। गौरतलब है कि Gmail के दुनियाभर में 1.5 अरब से ज्यादा यूजर्स हैं।
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
नाम के मोटे, पर पोषण के पॉवर हाउस हैं मोटे अनाज