बुधवार, 11 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. WhatsApp users may get a setback, government is bringing a new telecom bill
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 23 सितम्बर 2022 (13:54 IST)

व्हाट्‍सएप यूजर्स को लग सकता है झटका, सरकार ला रही है नया टेलीकॉम बिल, लोगों पर होगा क्या असर?

व्हाट्‍सएप यूजर्स को लग सकता है झटका, सरकार ला रही है नया टेलीकॉम बिल, लोगों पर होगा क्या असर? - WhatsApp users may get a setback, government is bringing a new telecom bill
नई दिल्ली। व्हाट्‍सएप यूजर्स के लिए जल्द ही बड़ा झटका लग सकता है। दअरसल, जल्द ही व्हाट्‍सऐप पर मिलने वाली फ्री कॉलिंग की सुविधा खत्म होने वाली है। सरकार नया टेलीकॉम बिल (New Telecom Bill) लाने जा रही है, जिसमें व्हाट्सएप के साथ ही फेसबुक, गूगल डुओ जैसे वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म पर बदलाव हो सकता है। ड्राफ्ट बिल तैयार कर लिया है। इसके तहत इन सभी सेवाओं को कानून के दायरे में रखा जाएगा। एक अनुमान के मुताबिक भारत में  WhatsApp के एक्टिव यूजर्स की संख्या 40 करोड़ से ज्यादा है। 
 
सरकारी ड्रॉफ्ट के मुताबिक ओटीटी सेवाएं भी अब दूरसंचार सेवाओं के ही दायरे में आएंगी। जो कंपनियां इस तरह की सेवाएं उपलब्ध करवाती हैं, उन्हें अब लाइसेंस लेना पड़ेगा। स्वाभाविक तौर पर लाइसेंस के लिए इन कंपनियों को शुल्क चुकाना पड़ेगा, जिसका असर मोबाइल यूजर्स पर ही पड़ने वाला है। बिल का ड्राफ्ट दूरसंचार विभाग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। 
सरकार ने इस टेलीकॉम बिल के ड्राफ्ट पर 20 अक्टूबर तक इंडस्ट्री और लोगों से सुझाव मांगे हैं। नए बिल के मुताबिक फेसबुक, व्हाट्सएप, गूगल डुओ, गूगल मीट, टेलीग्राम और जूम जैसी सेवाएं इसके दायरे में आएंगी। इसके साथ ही ब्रॉडकास्टिंग सेवाएं, ईमेल, वीडियो और डाटा कम्युनिकेशन सेवाएं, वॉयस मेल, इंटरनेट और ब्रॉडबैंड सेवाएं के साथ अन्य सेवाएं भी इसके दायरे में आ सकती हैं।