शनिवार, 12 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. UPI server down, thousands of people facing problem
Last Updated : शनिवार, 12 अप्रैल 2025 (15:10 IST)

यूपीआई का सर्वर फिर डाउन, हजारों यूजर्स परेशान

UPI Payment
UPI server Down : भारत में शनिवार को यूपीआई (Unified Payments Interface) सर्वर एक बार फिर डाउन हो गया। इस वजह से ऑनलाइन पेमेंट करने वाले हजारों यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। 
 
इस अचानक आई खराबी ने PhonePe, Google Pay और Paytm जैसे लोकप्रिय एप्स के जरिए लेन-देन करने वाले लोगों और व्यापारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। 
 
DownDetector के आंकड़ों के अनुसार, दोपहर तक करीब 1,168 शिकायतें यूपीआई सर्विस को लेकर दर्ज की गईं। यूपीआई यूजर्स को पहली बार सर्वर डाउन की समस्या का सामना नहीं करना पड़ रहा है। हाल के दिनों वे कई बार इस तरह की समस्या झेल चुके हैं। 

यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) एक त्वरित भुगतान प्रणाली है, जिसे आरबीआई द्वारा विनियमित इकाई एनपीसीआई ने विकसित किया है। एनपीसीआई ने एक्स पर पोस्ट किया, 'बीच-बीच में तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसके कारण आंशिक रूप से यूपीआई लेनदेन में कमी आ रही है। हम इस समस्या को हल करने के लिए काम कर रहे हैं और आपको सूचना देते रहेंगे। आपको हुई असुविधा के लिए हमें खेद है।'
उल्लेखनीय है कि लोग आजकल छोटे पैमेंट के लिए भी यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं। बहरहाल लगातार इस तरह की समस्या का सामना कर रहे लोगों का कहना है कि ऑनलाइन पर पूरी तरह भरोसा करना ठीक नहीं है। उन्हें अपने साथ कैश भी लेकर चलना चाहिए। 
edited by : Nrapendra Gupta