बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Uma Bharti
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 सितम्बर 2017 (11:53 IST)

उमा भारती ने खोला राज, मोदी ने इसलिए डांटा था...

Uma Bharti
केंद्रीय पेयजल और स्वच्छता मंत्री मंत्री उमा भारती ने उन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया कि प्रधानमंत्री मोदी उनके प्रदर्शन से खुश नहीं थे। उन्होंने कहा कि मोदी ने उन्हें कभी काम के लिए नहीं डांटा, हां डांटा भी तो मोटापा कम करने के लिए। 
 
उन्होंने कहा कि उनको हटाने की वजह प्रधानमंत्री की नामामि गंगे परियोजना को लागू कराने में विफल रहना नहीं है। इसी कारण से उन्हें कम महत्व वाले पेय जल और स्वच्छता मंत्रालय में शिफ्ट किया गया।
 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने तीन सालों में उन्हें महज दो टोका है। वो भी मोटा होने के लिए, किसी और वजह से नहीं से कभी नहीं टोका। उन्होंने कहा, 'केंद्रीय मंत्री गडकरी ने खुद कहा था कि वह गंगा के मुद्दे पर वो मुझसे जुड़े हुए थे।'