रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. udhayanidhi stalin statement on sanatan
Written By
Last Modified: बुधवार, 20 सितम्बर 2023 (11:06 IST)

उदयनिधि के बिगड़े बोल, सनातन धर्म को खत्म करना होगा

Udhayanidhi Stalin
Udayanidhi on Sanatan : तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने एक बार फिर सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को खत्म करना होगा।
 
राज्यपाल आरएन रवि ने एक कार्यक्रम में कहा था कि दुर्भाग्य से हमारे समाज में भेदभाव है। एक बड़े तबके के भाई-बहनों को समानता की नजर से नहीं देखा जा रहा। ऐसा करने के लिए हिंदू धर्म में कहीं नहीं कहा गया है। यह एक सामाजिक बुराई है और निश्चित तौर पर इसका खात्मा होना चाहिए।
 
इस पर पलटवार करते उदयनिधि स्टालिन ने फिर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। उन्होंने कहा कि जातिगत भेदभाव को समाप्त करने के लिए ही सनातन धर्म को समाप्त किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि अगर सनातन नष्ट हो जाएगा, तो छुआछूत भी नष्ट हो जाएगी।
 
उल्लेखनीय है कि उदयनिधि पहले भी सनातन की तुलना मलेरिया और डेगू से कर चुके हैं। उनके इस बयान पर देशभर में जमकर बवाल मचा था। ए राजा समेत कई लोगों ने उनके बयान के समर्थन किया था वहीं भाजपा समेत कई राजनीतिक दलों ने उदयनिधि के बयान की निंदा की थी। 
ये भी पढ़ें
Share bazaar News: फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर निर्णय से पहले शेयर बाजार में आई बड़ी गिरावट