गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. baba ramdev on sanatan dharm row
Written By
Last Updated : शनिवार, 16 सितम्बर 2023 (14:34 IST)

बाबा रामदेव का बड़ा बयान, सनातन को गाली देने वालों का मोक्ष होगा

Baba Ramdev
Baba Ramdev on Sanatan Row : सनातन धर्म को लेकर जारी बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। उदयनिधि  स्टालिन समेत कई नेता सनातन पर विवादित बयान दे रहे हैं तो वहीं भाजपा से जुड़े दिग्गज सनातन पर हमलावर लोगों को करारा जवाब दे रहे हैं। इस बीच योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा कि सनातन को गाली देने वालों का 2024 में मोक्ष होगा।
 
उन्होंने कहा है कि जो लोग सनातन को बदनाम करने में लगे हुए हैं 2024 में उनका मोक्ष होने वाले है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि काशी अपने आप में दिव्य तो था ही। नरेंद्र मोदी ने काशी को भव्यता प्रदान की है।  
 
इससे पहले उन्होंने कहा था कि किसी को भी भारत कहने में कोई परहेज नहीं होना चाहिए। हमारे सनातन संस्कृति की पहचान प्राचीन समय से है, लेकिन अंग्रेजों ने गुलामी के समय हमारे देश को इंडिया नाम दे दिया था।

इस बीच केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी कहा कि सनातन अनंत है, अनंत रहेगा। इसे कोई समाप्त नहीं कर सकता।

सनातन पर बवाल उस समय शुरू हुआ जब तमिलनाडु सरकार ने उदयनिधि स्टालिन सनातन की तुलना डेंगु और मलेरिया से कर दी। बिहार सरकार में मंत्री चंद्रशेखर ने रामचरितमानस को पोटेशियम साइनाइड से भी खतरनाक बता डाला।
Edited by : Nrapendra Gupta