• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Uddhav Thackrey attacks Modi, Don\t west money on advertisements
Written By
Last Modified: मंगलवार, 24 जनवरी 2017 (07:46 IST)

उद्धव ने साधा मोदी पर निशाना, कहा- विज्ञापनों पर पैसों की बर्बादी न हो

Uddhav Thackrey
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि केवल विज्ञापनों पर पैसे खर्च करने के बजाए धन को विकास के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
 
बाल ठाकरे की 91वीं जयंती पर पार्टी कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करते हुए उद्धव ने कहा कि वह 26 जनवरी को भाजपा के साथ गठबंधन पर अपने रख की घोषणा करेंगे, जब उन्होंने पार्टी के उपर से लेकर नीचे तक के नेताओं की बैठक बुलाई है।
 
ठाकरे ने कहा, 'कुछ लोग मुझसे पूछते हैं कि घोषणापत्र में किए अपने वादों पर कितना पैसा खर्च किया है, तो मैंने कहा जो कुछ भी हो यह प्रधानमंत्री के विज्ञापनों की तुलना में कम ही है। लोगों को एक चेहरा दिखाने पर पैसा खर्च करने की कोई जरूरत नहीं है, बल्कि वह पैसा उनके विकास के लिए खर्च किया जाना चाहिए।' (भाषा)
ये भी पढ़ें
मंत्री, महिला कांग्रेस प्रमुख के यहां आयकर छापा, 162 करोड़ की संपत्ति...