• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Uddhav Thackeray not face the majority test? Will resign from the post of Chief Minister
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 जून 2022 (18:24 IST)

Maharashtra Political Crisis : तो क्या बहुमत परीक्षण का सामना नहीं करेंगे उद्धव ठाकरे? मुख्यमंत्री पद से दे देंगे इस्तीफा

Maharashtra Political Crisis : तो क्या बहुमत परीक्षण का सामना नहीं करेंगे उद्धव ठाकरे? मुख्यमंत्री पद से दे देंगे इस्तीफा - Uddhav Thackeray not face the majority test? Will resign from the post of Chief Minister
मुंबई। महाराष्ट्र में सियासी संग्राम का अंत सुप्रीम कोर्ट के फैसले से हो जाएगा। इससे पहले सियासी से ये खबरें आ रही हैं कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे विधानसभा में बहुमत परीक्षण का सामना नहीं करेंगे। सुप्रीम कोर्ट में सरकार का फ्लोर टेस्ट होगा या नहीं, इसको लेकर सुनवाई चल रही है।
 
मीडिया खबरों के मुताबिक उद्धव ठाकरे फ्लोर टेस्ट से पहले ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं। अगर सुप्रीम कोर्ट से फैसला एमवीए के पक्ष में नहीं आया तो वे अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। उद्धव कैबिनेट की चल रही मीटिंग के बीच ये बातें मीडिया में सामने आई हैं। 
शिंदे बोले- हिन्दुत्व को लेकर आगे जा रहे हैं : इधर बागी शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा कि हम लोग कल मुंबई पहुंचेंगे और विश्वास मत में शामिल होंगे। उसके बाद हमारे विधायक दल की बैठक होगी और फिर आगे की रणनीति का हम निर्णय लेंगे। हम बागी नहीं है..हम शिवसेना है और हम बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना के एजेंडे और विचारधारा को आगे लेकर जा रहे हैं। हम लोग राज्य की प्रगति के लिए काम करेंगे।
ये भी पढ़ें
Maharashtra Political Crisis : उद्धव कैबिनेट का बड़ा फैसला, औरंगाबाद अब होगा संभाजीनगर