शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Two Death In Pune Road Accident porshe car
Last Updated : सोमवार, 20 मई 2024 (10:05 IST)

Pune Road Accident: पुणे में बेलगाम हुई पोर्शे कार, मारी टक्कर, 2 की मौत

Accident
Pune Road Accident : पुणे में एक पोर्शे कार ने दो लोगों को टक्कर मार दी। दोनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पोर्शे कार से होने वाला यह पहला हादसा है।
महाराष्ट्र के पुणे में बीती रात (18 मई) को कल्याणी नगर इलाके में एक तेज रफ्तार पोर्श कार ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक चालक अपना संतुलन खो बैठा और कई मीटर तक घिसटता चला गया। भीषण हादसे में बाइक पर सवार दो लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।

पुणे सिटी के डीसीपी विजय कुमार के मुताबिक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आईपीसी की कई धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कानूनी कार्यवाही जारी है। थाना पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है. डीसीपी से कहा कि आरोपी के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस को इस घटना की सूचना सुबह करीब तीन बजे मिली। कॉलर ने पुलिस को पुणे बैलर पब के पास सड़क दुर्घटना सूचना दी। बता दें कि पुणे शहर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने पहले दिशानिर्देश जारी कर कहा था कि सभी बार, पब, रेस्तरां और छत पर बने होटल रात के समय 1 बजे के बाद बंद कर दिए जाएंगे।

पुलिस ने इस मामले में पोर्शे कार के नाबालिग ड्राइवर को हिरासत में लिया है, जो रियल एस्टेट डेवलपर का बेटा है. पुणे शहर के पुलिस उपायुक्त विजय कुमार मागर ने कहा, "हमने यह पता लगाने के लिए नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए हिरासत में लिया है कि उसने शराब पी थी या नहीं"

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें आसपास खड़े लोग कार ड्राइवर की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, दुर्घटना के बाद वह मौके से भागने की कोशिश कर रहा था। तभी वहां मौजूद लोगों ने उसे रोक लिया, जिन्होंने उसे पुलिस को सौंपने से पहले उसकी जमकर पिटाई की। मृतकों की पहचान अनीस अवध्या और अश्विनी कोस्टा के रूप में की है। दोनों एक रेस्तरां से लौट रहे थे, तभी कल्याणी नगर इलाके में एक लग्जरी पोर्श कार ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
PM मोदी का दावा, 4 जून के बाद झूमेगा सेंसेक्स, शेयर मार्केट के प्रोग्रामर भी थक जाएंगे