शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. twitter india managing director manish maheshwari booked for showing wrong map of india
Written By
Last Modified: मंगलवार, 29 जून 2021 (06:55 IST)

भारत का गलत नक्शा दिखाने पर Twitter इंडिया के MD पर दर्ज हुआ केस, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दिखाया था अलग देश

भारत का गलत नक्शा दिखाने पर Twitter इंडिया के MD पर दर्ज हुआ केस, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दिखाया था अलग देश - twitter india managing director manish maheshwari booked for showing wrong map of india
बुलंदशहर। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को भारत से अलग दिखाने को लेकर उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर में बजरंग दल के एक नेता की शिकायत पर ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मीडिया खबरों के अनुसार ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी पर आईपीसी की धारा 505 (2) और आईटी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 74 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
नए सोशल मीडिया नियमों को लेकर डिजिटल क्षेत्र की दिग्गज अमेरिकी कंपनी का भारत सरकार के साथ टकराव चल रहा है। भारत सरकार ने देश के नए आईटी नियमों की जानबूझ कर अनदेखी और कई बार कहे जाने के बावजूद नियमों के अनुपालन में नाकामी को लेकर उसकी आलोचना की है। ट्विटर की इस हरकत के बाद सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार किया था और कार्रवाई के लिए तथ्य जुटाने का आदेश दिया था। हालांकि भारी दबाव के बीच ट्विटर को गलत नक्शा हटाना पड़ा।
 
करियर सेक्शन में दिखी गड़बड़ी : ट्विटर वेबसाइट पर करियर सेक्शन में ‘ट्वीप लाइफ’ हैडिंग के तहत यह स्पष्ट गड़बड़ी नजर आई थी। इसे लेकर देशवासियों ने कड़ा विरोध जताया और माइक्रोब्लॉगिंग मंच के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। यह पहला मौका नहीं है जब ट्विटर ने भारत के नक्शे को गलत तरीके से पेश किया है। इससे पहले उसने लेह को चीन का हिस्सा दर्शाया था।
ये भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में लश्कर के टॉप कमांडर सहित 2 आतंकियों को किया ढेर