मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. TRS accuses BJP of horse-trading
Written By
Last Updated : गुरुवार, 27 अक्टूबर 2022 (09:39 IST)

टीआरएस का बीजेपी पर खरीदफरोख्त का आरोप, पुलिस का दावा नाकाम किया मिशन

Telangana
तेलंगाना में राजनीति गर्म है। यहां टीआरएस ने बीजेपी पर विधायकों की खरीदफरोख्त का आरोप लगाया है। इसके बाद बीजेपी और टीआरएस आमने सामने आ गए हैं। इधर हैदराबाद पुलिस ने बुधवार को दावा किया कि उन्होंने सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के चार विधायकों को पार्टी छोड़ने के मकसद से कथित तौर पर लुभाने की कोशिश कर रहे तीन लोगों के प्रयास को नाकाम कर दिया।

साइबराबाद के पुलिस आयुक्त स्टीफन रवींद्र ने संवाददाताओं से कहा, टीआरएस विधायकों ने उन्हें सूचना दी थी कि तीनों उन्हें कई तरह के प्रस्तावों के साथ लुभाने की कोशिश कर रहे हैं।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, टीआरएस के चार विधायकों, जी बलाराजू, बी हर्षवर्धन रेड्डी, आर के राव और रोहित रेड्डी को कथित तौर पर दलबदल करने के मकसद से नकदी, पद और अन्य प्रोत्साहन की पेशकश की जा रही थी। रवींद्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि तीनों व्यक्तियों का संबंध किस पार्टी से हैं।’
Edited By Navin Rangiyal भाषा
ये भी पढ़ें
27 महीने में बनेगा 757 करोड़ का नया थल सेना भवन, जानिए क्या-क्या होंगी सुविधाएं...