शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. train accident kancjhan janga expres west bengal
Last Updated : सोमवार, 17 जून 2024 (13:28 IST)

पश्चिम बंगाल में बड़ा ट्रेन हादसा, मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को मारी टक्कर, 15 की मौत, 60 घायल

rail accdent
Train accident : पश्चिम बंगाल में रंगापानी स्टेशन के निकट सोमवार को एक मालगाड़ी और सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस के बीच टक्कर हो गई, जिसमें कम से कम 15 लोग मारे गए और करीब 60 अन्य घायल हो गए। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मालगाड़ी के इंजन से पीछे से टक्कर लगने के बाद कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के पीछे के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए।
 
उत्तर बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से लगभग 30 किलोमीटर दूर इस घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और घायलों को निकटवर्ती अस्पतालों में पहुंचाया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि ट्रेन दुर्घटना में अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 60 लोग घायल हैं।
 
वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे :  इससे पहले, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे जोन में हुआ। बचाव अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है। रेलवे, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) समन्वय के साथ काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
 
प्रधानमंत्री ने दुख व्यक्त किया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि पश्चिम बंगाल में हुई रेल दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।
क्या कहा सीएम ममता ने : वहीं पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस हादसे पर दुख जताते हुए X पर पोस्ट किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा ‘दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में एक दुखद रेल दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध हूं’
बताया जा रहा है कि पीछे से मालगाडी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को टक्कर मारी है। रंगपानी रेलवे स्टेशन पर ये हादसा हुआ है। टक्कर के बाद एक्सप्रेस की बोगियों के परखच्चे उड गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पीछे की बोगी पूरी तरह से पलट गई। अब तक की जानकारी के मुताबिक हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है। कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है, हालांकि अभी घायलों या हताहत होने वालों की संख्या सामने नहीं आ सकी है।

- बताया जा रहा है कि मालगाड़ी ने सिग्नल तोड़ते हुए कंचनजंगा एक्सप्रेस में टक्कर मारी है।
- एनडीआरएफ और 15 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई हैं।
- रेल हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है।
- रेल मंत्रालय हादसे पर लगातार नजर बनाए हुए है।
- ममता बनर्जी ने हादसे पर दुख जताया। उन्होंने कहा, बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।
- हादसे के चलते अगरतला-कोलकाता रेल रूट पूरी तरह से प्रभावित हुआ है।

सियालदह में हेल्प डेस्क नंबर जारी:
033-23508794
033-23833326
GHY Station 
03612731621
03612731622
03612731623
LMG helpline no.
03674263958
03674263831
03674263120
03674263126
03674263858 

राहत कार्यों का जायजा लेंगे रेलमंत्री : पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी के पास एक मालगाड़ी के कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकराने के बाद राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव सोमवार को पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो गए।  (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
NEET के 7 माफियाओं की पुलिस को तलाश, पेपर लीक में 11 परीक्षार्थियों से पूछताछ करेगा EOU