कांग्रेस को हराने के लिए गोवा में भाजपा की 'एजेंट' बनी TMC, सुधीर रंजन चौधरी ने ममता को कहा पागल
कोलकाता। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने शनिवार को तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा को खुश करने के लिए गोवा विधानसभा चुनाव लड़ा था।
कांग्रेस को लेकर दिए बयान पर चौधरी ने कहा कि वे (ममता बनर्जी) भाजपा को खुश करने और भाजपा के एजेंट के रूप में काम करने के लिए ऐसा कह रही हैं। प्रासंगिक बने रहने के लिए वह इस तरह की बातें कहती हैं।
बंगाल के छात्र नेता अनीश खान की हत्या के विरोध में धरने पर बैठे चौधरी यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि पागल व्यक्ति को जवाब देना सही नहीं है। कांग्रेस को विपक्षी एकजुटता से बाहर रखने के मुद्दे पर चौधरी ने कहा कि पूरे भारत में कांग्रेस के 700 विधायक हैं, क्या दीदी के पास हैं? कांग्रेस के पास विपक्ष के कुल वोट शेयर का 20% है, क्या उनके पास है?
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनावों में 4 राज्यों में भाजपा की जीत के बाद भाजपा-विरोधी गठबंधन के लिए क्षेत्रीय दलों से संपर्क साधते हुए ममता ने शुक्रवार को कहा था कि कांग्रेस को साथ रखने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि अब उसमें पहले वाली बात नहीं रही।