रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Three Divorce Bill, BJP, Congress, Rajya Sabha
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 5 जनवरी 2018 (01:13 IST)

तीन तलाक पर भाजपा की नीयत ठीक नहीं

तीन तलाक पर भाजपा की नीयत ठीक नहीं - Three Divorce Bill, BJP, Congress, Rajya Sabha
नई दिल्ली। कांग्रेस ने गुरुवार को आरोप लगाया कि तीन तलाक विधेयक को लेकर भारतीय जनता पार्टी की नीति एवं नीयत ठीक नहीं है और राज्यसभा में वह विधेयक को पारित नहीं कराना चाहती है।


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि भाजपा इस विधेयक को पारित कराने के पक्ष में नहीं है। विधेयक को पारित कराने की बजाय वह इस विधेयक को लेकर सिर्फ होहल्ला कर माहौल अपने पक्ष में बनाने की कोशिश में जुटी है।

उन्होंने कहा कि यदि भाजपा की नीयत इस विधेयक को लेकर अच्छी होती और राज्यसभा में इसे पारित कराने का उसका इरादा होता तो पहले दिन के अधूरे कार्य को दूसरे दिन आगे बढ़ाती। विधेयक पर विपक्ष की मांग के अनुसार जरूरी कदम उठाती लेकिन तीन तलाक विधेयक को लेकर उसकी नीति ठीक नहीं है इसलिए पहले दिन की अधूरी कार्यवाही को आगे बढ़ाने की बजाय दूसरे काम निपटाए गए।
 
तिवारी ने कहा कि इस विधेयक पर कई अन्य दल भी कांग्रेस के साथ हैं। इन दलों के नेताओं ने कांग्रेस के प्रस्ताव का समर्थन किया है। लोकसभा में पारित किए गए इस विधेयक को राज्यसभा में कांग्रेस प्रवर समिति के पास भेजना चाहती है। (वार्ता)