सुरेश एस डुग्गर|
Last Updated:
सोमवार, 18 अक्टूबर 2021 (08:47 IST)
3 अगस्त की सुबह सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश होकर रणजीत सागर झील में गिर गया था। हेलीकॉप्टर के साथ पायलट और को-पायलट लापता हो गए थे। काफी प्रयास के बावजूद न तो हेलीकॉप्टर का सुराग झील में मिल रहा था और न ही लापता पायलट और को-पायलट का।
काफी मशक्कत से उस जगह को चिह्नित किया गया, जहां हेलीकॉप्टर गिरा था। पठानकोट के एक नागरिक ने बताया था कि हेलीकॉप्टर गिरने के बाद झील में धमाका हुआ था।