शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. The body of the second pilot found after 74 days
Last Updated : सोमवार, 18 अक्टूबर 2021 (08:47 IST)

74 दिनों बाद मिला दूसरे पायलट का क्षत-विक्षत शव, सागर झील में क्रैश हुआ था हेलीकॉप्टर ध्रुव

74 दिनों बाद मिला दूसरे पायलट का क्षत-विक्षत शव, सागर झील में क्रैश हुआ था हेलीकॉप्टर ध्रुव - The body of the second pilot found after 74 days
जम्मू। रंजीत सागर झील में क्रैश हुए सेना के हेलीकॉप्टर ध्रुव एएलएच मार्क-4 के लापता पायलट कैप्टन जयंत जोशी का शव 74 दिन के बाद आखिरकार बरामद हुआ। शव पूरी तरह क्षत-विक्षत हो चुका है। लापता कैप्टन को ढूंढने का प्रयास लगातार जारी था।

3 अगस्त की सुबह सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश होकर रणजीत सागर झील में गिर गया था। हेलीकॉप्टर के साथ पायलट और को-पायलट लापता हो गए थे। काफी प्रयास के बावजूद न तो हेलीकॉप्टर का सुराग झील में मिल रहा था और न ही लापता पायलट और को-पायलट का।

काफी मशक्कत से उस जगह को चिह्नित किया गया, जहां हेलीकॉप्टर गिरा था। पठानकोट के एक नागरिक ने बताया था कि हेलीकॉप्टर गिरने के बाद झील में धमाका हुआ था।