2 महीने पहले बना था आतंकी, 2 घंटे में ढेर, 1 हुआ गिरफ्तार
जम्मू। मात्र 2 महीने पहले आतंकी गुटों में शामिल हुए आतंकी को सुरक्षाबलों ने 2 ही घंटे की मुठभेड़ में मार गिराया है। उसका दूसरा साथी मुठभेड़ स्थल से फरार होने में कामयाब तो हुआ पर कुछ ही देर बाद धरा गया।
बड़गाम में हुई आज आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। मारे गए आतंकी के पास से एक एके-47 राइफल और एक पिस्टल बरामद हुई है।
एक अन्य आतंकी मुठभेड़ स्थल से भाग निकला था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में आईजीपी कश्मीर जोन, विजय कुमार ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से फरार हुए दूसरे आतंकवादी को खिरयु इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से एक पिस्टल और एक ग्रेनेड भी मिला है।
सुरक्षाबलों ने भी फरार आतंकी का पीछा नहीं छोड़ा। मनचोआ से निकल आतंकी एक ट्रक में सवार होकर जैसे ही खिरयु इलाके में पहुंचा, सुरक्षाबलों ने उसे वहीं घेर लिया। जैसे ही सुरक्षाकर्मी आतंकी के पास पहुंचे उसने एक बार फिर गोलीबारी शुरू कर दी।
सुरक्षाबलों ने आतंकी को हथियार डालने के लिए कहा। पहले तो वह नहीं माना परंतु जब सुरक्षाबलों ने उसे परिजनों का हवाला दिया तो वह आत्मसमर्पण करने को तैयार हो गया। सेना ने उसे गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया। आतंकी की फरार होने में मदद कर रहे ट्रक चालक को भी पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया। आतंकी से एक पिस्तौल व ग्रेनेड बरामद हुए हैं।
मुठभेड़ के दौरान मारे गए आतंकी की पहचान हो गई है। उसका नाम शाकिर बशीर बताया जा रहा है और वह डोंगरीपोरा अवंतीपोरा का रहने वाला था। दो महीने पहले ही वह आतंकी संगठन अलबदर में शामिल हुआ था। वहीं गिरफ्तार किए गए आतंकी की पहचान शबीर अहमद नजार के तौर पर हुई है। वह भी खिरयु अवंतीपोरा का रहने वाला है।