मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. terrorist killed in exchange of fire between security forces and terrorists in shopian
Written By सुरेश डुग्गर
Last Modified: सोमवार, 3 जून 2019 (08:21 IST)

सुरक्षा बलों ने शोपियां में 2 आतंकियों को किया ढेर, ऑपरेशन ऑलआउट में अब तक 101 को मार गिराया

सुरक्षा बलों ने शोपियां में 2 आतंकियों को किया ढेर, ऑपरेशन ऑलआउट में अब तक 101 को मार गिराया - terrorist killed in exchange of fire between security forces and terrorists in shopian
जम्मू। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के मूलु चित्रग्राम इलाके में सुरक्षा बलों के साथ एक संक्षिप्त मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए। सुरक्षाबलों ने घाटी में इस वर्ष ऑपरेशन ऑल आउट के तहत अब तक 101 आतंकियों को मार गिराया है। सेना के अधिकारियों के अनुसार मार्च से अब तक 50 युवा विभिन्न आतंकी संगठनों में शामिल हो चुके हैं।
 
खबरों के मुताबिक आतंकवादियों ने इलाके से गुजरने के बाद मुलू चित्रग्राम में सेना की 44 आरआर के गश्ती दल पर गोलीबारी की थी। सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की तो इसमें 2 आतंकवादी मारे गए।
 
सूत्रों ने बताया कि टवेरा वाहन में यात्रा कर रहे उग्रवादियों को सेना ने मोलु चित्रग्राम के पास रोका और संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद मार गिराया गया। मौके से 2 शव बरामद गए। सूत्रों ने बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान और समूह संबद्धता का पता लगाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें
Rajasthan Board 10th Result 2019 : राजस्थान बोर्ड का 10th परीक्षा परिणाम घोषित