मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Terrorist encounter in Jammu and Kashmir's Anantnag
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 जून 2019 (11:52 IST)

अनंतनाग मुठभेड़ में जवान शहीद, जैश के 2 आतंकी मार गिराए

अनंतनाग मुठभेड़ में जवान शहीद, जैश के 2 आतंकी मार गिराए - Terrorist encounter in Jammu and Kashmir's Anantnag
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में मंगलवार को सुरक्षाबलों के घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया तथा जैश ए मोहम्मद के 2  आतंकवादी मारे गए।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय रायफल (आरआर), केन्द्रीय रिजर्व पुलिस (सीआरपीएफ) और जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने संयुक्त रूप से अनंतनाग जिले के वागहोमा बिजबेहरा में मंगलवार तड़के एक खोजी अभियान शुरू किया।

उन्होंने कहा कि इस दौरान यहां आने जाने के सभी रास्तों को बंद कर दिया गया और घर-घर तलाशी अभियान शुरू किया गया। सुरक्षाबलों का दल जब गांव में एक खास क्षेत्र की ओर बढ़ रहा था तो वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड शुरु हो गई।

सूत्रों ने कहा कि इस मुठभेड़ में जैश ए मोहम्मद के 2 आतंकवादी मारे गए है और 3 सैनिक घायल हो गएथे। घायल सैनिकों को अस्पताल ले जाया गया जहां बाद में एक सैनिक की मौत हो गई। फिलहाल मुठभेड़ जारी है। पिछले 24 घंटों के दौरान अनंतनाग जिले में यह दूसरी मुठभेड़ है।

अनंतनाग के बिदरु अकिंगम में सोमवार को हुई मुठभेड़ में सेना के मेजर केतन शर्मा शहीद हो गए और 2 सैनिक घायल हो गए थे। इस मुठभेड में एक आतंकवादी भी मारा गया था। इस बीच अफवाहों को रोकने के लिए एहतियातन अनंतनाग में सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है। स्थानीय लोगों के किसी भी प्रकार के प्रदर्शन को रोकने के लिए मुठभेड़ स्थल के आसपास भारी संख्या में अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान के अस्पताल में गोलीबारी में 5 की मौत, 7 घायल