• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. बालाकोट एयर स्ट्राइक में जिन आतंकी कैंपों को किया गया था तबाह, जैश ने फिर किया जिंदा
Written By
Last Updated : रविवार, 22 सितम्बर 2019 (16:27 IST)

बालाकोट एयर स्ट्राइक में जिन आतंकी कैंपों को किया गया था तबाह, जैश ने फिर किया जिंदा

Balakot Air Strike | बालाकोट एयर स्ट्राइक में जिन आतंकी कैंपों को किया गया था तबाह, जैश ने फिर किया जिंदा
नई दिल्ली। पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकाने पर भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के लगभग 7 महीने बाद पाकिस्तान की सरपरस्ती में आतंकी गतिविधियां फिर से शुरू हो गई हैं। खबरों के मुताबिक आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने बालाकोट स्थित अपने उस आतंकी ठिकाने को फिर से जिंदा कर लिया है। दुनिया की निगाह से बचते हुए 40 जिहादियों को यहां ट्रेनिंग दी जा रही है।
14 फरवरी को पुलवामा पर आत्मघाती आतंकी हमले के बाद 27 फरवरी को भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंप पर एयर स्ट्राइक कर कैंप को तबाह कर दिया था। पुलवामा हमले के बाद भारतविरोधी आतंकी समूहों को पाकिस्तान सरकार ने लो प्रोफाइल कर दिया था जिसे 5 अगस्त के बाद जैश के ऑपरेशनल कमांडर मुफ्ती अब्दुल रऊफ असगर ने रावलपिंडी में आईएसआई के अपने हैंडलर्स से मिलने के बाद फिर से सक्रिय कर दिया।
जैश के सहारे भारत में आतंकी साजिश : खुफिया जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर से भारत सरकार द्वारा धारा 370 को हटाए जाने के फैसले के बाद बौखलाया पाकिस्तान भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए जैश के सहारे भारत में आतंकी साजिश को अंजाम देना चाहता है।
 
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर पर मोदी सरकार के फैसले के बाद उन आतंकी संगठनों पर प्रतिबंधों में छूट दे दी, जो भारत में हमले की नापाक साजिशें रच रहे हैं। खबरों के अनुसार संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से पहले पाकिस्तान भारत में आतंकी घटना को अंजाम देना चाहता है ताकि कश्मीर मसले पर एक बार फिर से वह दुनिया का ध्यान भटका सके।
इन राज्यों में आतंकी हमलों का खतरा : जैश-ए-मोहम्मद न सिर्फ जम्मू-कश्मीर, बल्कि गुजरात और महाराष्ट्र को भी निशाना बना सकता है। इसके लिए वह नए नाम का भी सहारा ले सकता है ताकि अंतरराष्ट्रीय जांच से बच सके। (Photo courtesy : Twitter)