सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Balakot Air strike code name
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 21 जून 2019 (17:04 IST)

...तो यह था बालाकोट एयर स्ट्राइक का कोड नाम

...तो यह था बालाकोट एयर स्ट्राइक का कोड नाम - Balakot Air strike code name
नई दिल्ली। पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में आतंकवादी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी। इस अभियान को एक खास और गुप्त नाम दिया गया था।
 
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने को जमींदोज करने के लिए भारतीय सेना ने जो स्ट्राइक की थी उसका नाम 'ऑपरेशन बंदर' (Monkey) रखा गया था। गौरतलब है कि 26 फरवरी को अंजाम दिए गए इस ऑपरेशन के लिए 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमान ने बालाकोट के लिए उड़ान भरी थी।
 
इन्हीं विमानों से खैबर पख्तूनख्वा प्रांत स्थित बालाकोट में मिसाइलें दागकर जैश के ठिकानों को उड़ाया गया था। इसके साथ ही वायुसेना ने आतंकियों के अड्‍डे पर 5 स्पाइस-2000 बम भी गिराए थे। भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में तड़के 3.30 बजे हमला किया था और कुछ ही मिनटों में भारतीय विमान अपनी हद में लौट आए थे। 
हालांकि इस ट्‍वीट के जवाब में लोगों ने बहुत ही रोचक कमेंट किए। एक व्यक्ति ने इमरान खान और हाफिज सईद का फोटो बंदर के रूप में ट्‍वीट करते हुए लिखा कि इन 2 बंदरों को क्यों छोड़ा। एक अन्य ने लिखा कि हनुमानजी लंका में आग लगाकर आए थे। अब बालाकोट भी कांपेगा।