गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. India will get Spice 2000 bomb advance version soon
Written By
Last Updated : बुधवार, 28 अगस्त 2019 (23:53 IST)

मिलेगा स्पाइस-2000 बम का एडवांस वर्जन, स्पाइस-2000 से वायुसेना ने तबाह किए थे बालाकोट में जैश के आतंकी ठिकाने

मिलेगा स्पाइस-2000 बम का एडवांस वर्जन, स्पाइस-2000 से वायुसेना ने तबाह किए थे बालाकोट में जैश के आतंकी ठिकाने - India will get Spice 2000 bomb advance version soon
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना को सितंबर के मध्य में इजराइल से स्पाइस-2000 बम का एडवांस वर्जन मिलने जा रहा है। इस साल जून में इजराइल से इस बम को लेकर 300 करोड़ रुपए का अनुबंध हुआ था।
 
अभी भारतीय वायु सेना के मिराज-2000 विमान स्पाइस-2000 बमों से लैस हैं और इन विमानों का हाल ही में पाकिस्तान में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के बड़े आतंकी शिविर पर हमला करने के लिए इस्तेमाल किया गया था। इस हमले में जैश के ठिकानों को पूरी तरह तबाह कर दिया गया था और कई कुख्‍यात आतंकी इसमें मारे गए थे। 
 
भारत इसराइल से 100 स्पाइस-2000 बम का एडवांस वर्जन खरीदने जा रहा है। यह बम किसी भी इमारत को ध्वस्त करने में सक्षम है।
 
भारतीय वायु सेना अपने लड़ाकू विमानों को और शक्तिशाली बनाने के लिए सुखोई-30एमकेआई को इन बमों से लैस करने की तैयारी कर रही है।
 
ये भी पढ़ें
जंजीरों में जकड़ा पेड़ करता है मनोकामनाएं पूर्ण