शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Sharad Pawar on Maharashtra election
Written By
Last Modified: शनिवार, 21 सितम्बर 2019 (09:29 IST)

शरद पवार का बड़ा बयान, पुलवामा जैसी घटना बदल सकती है महाराष्‍ट्र में हवा

शरद पवार का बड़ा बयान, पुलवामा जैसी घटना बदल सकती है महाराष्‍ट्र में हवा - Sharad Pawar on Maharashtra election
औरंगाबाद। महाराष्‍ट्र चुनाव की घोषणा से पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा नीत सरकार के खिलाफ बहुत नाराजगी है और पुलवामा जैसी घटना ही चुनाव के पहले इस स्थिति को बदल सकती है।
 
उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग आज दोपहर 12 बजे महाराष्‍ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनावों का ऐलान कर सकता है। दोनों ही राज्यों में भाजपा की सरकार हैं। ऐसे में यह चुनाव मोदी सरकार 2 की बड़ी परीक्षा साबित होंगे। 
 
पवार पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद संवाददता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव के पहले नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ बहुत गुस्सा था। लेकिन, पुलवामा हमले ने पूरी स्थिति बदल दी।
 
इस साल फरवरी में जम्मू कश्मीर में पुलवामा आतंकी हमले में अर्धसैनिक बल के 40 जवानों की मौत हो गयी थी। हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के भीतर बालाकोट में आतंकी बेस पर हवाई हमला किया था। माना जाता है कि हवाई हमले से मोदी सरकार की लोकप्रियता में और इजाफा हुआ।
 
शरद पवार ने कहा कि वह अगले महीने विधानसभा चुनाव के पहले राज्य सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा देख रहे हैं। पूर्व रक्षा मंत्री ने कहा कि केवल पुलवामा हमले जैसी स्थिति ही लोगों की सोच को बदल सकती है।
 
उन्होंने कहा कि हम (चुनाव के लिए) धर्मनिरपेक्ष ताकतों को साथ लाने का प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस और राकांपा साथ आए हैं। हम बहुजन विकास अघाड़ी, समाजवादी पार्टी और अन्य छोटे दलों को अपने साथ लाने का प्रयास कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
Howdy Modi से पहले से हुई 24 घंटे में 10 इंच बारिश, आपातकाल लगाया