शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019
  4. Controversy over seat sharing in Maharashtra
Written By
Last Updated : गुरुवार, 19 सितम्बर 2019 (12:31 IST)

महाराष्‍ट्र में गठबंधन पर मंडराया संकट, शिवसेना 144 सीटों पर अड़ी

महाराष्‍ट्र में गठबंधन पर मंडराया संकट, शिवसेना 144 सीटों पर अड़ी - Controversy over seat sharing in Maharashtra
मुंबई। महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा व शिवसेना के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर तल्खी बढ़ती जा रही है। शिवसेना के वरिष्‍ठ नेता संजय राउत ने कहा है कि हमारी पार्टी बराबरी की सीटों पर ही चुनाव लड़ेगी। महाराष्‍ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं और शिवसेना इसकी आधी यानी 114 सीटों पर चुनाव मैदान में ताल ठोंकना चाहती है और इसी को लेकर भाजपा से उसकी तल्खी बढ़ती जा रही है। सीटें न मिलने की स्थिति वह चुनावी गठजोड़ से इंकार कर सकती है।
सीटों के बंटवारे को लेकर विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्‍ट्र में भाजपा-शिवसेना के बीच स्थिति साफ होती नहीं दिख रही है। इन दोनों के गठबंधन में भाजपा बड़े भाई की भूमिका निभाना चाहती है वहीं शिवसेना बराबरी का दर्जा चाहती है। इससे दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर खींचतान चल रही है। ऐसे माहौल में संजय राउत के बयान ने राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है।
 
शिवसेना आधी-आधी सीटों पर अड़ी : संजय राउत के बयान से पहले महाराष्‍ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता दिवाकर राउते ने कहा था कि 144 सीटें नहीं मिलने पर बीजेपी के साथ चुनावी गठजोड़ खत्म हो सकता है। इस पर प्रतिक्रियास्वरूप संजय राउत ने कहा कि जब अमित शाह और देवेंद्र फड़णवीस के बीच बातचीत के दौरान 50-50 का फॉर्मूला अपनाने का फैसला कर लिया गया तो दिवाकर राउते का यह बयान गलत नहीं है। हम चुनाव बीजेपी के साथ लड़ेंगे, क्‍यों नहीं लड़ेंगे?
ये भी पढ़ें
इमरान को सता रहा है डर, जेहादियों को कश्मीर नहीं जाने की चेतावनी