• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Is Urmila Matondkar going to join congress
Written By
Last Modified: मंगलवार, 17 सितम्बर 2019 (21:35 IST)

क्या शिवसेना में शामिल होंगी उर्मिला मातोंडकर

क्या शिवसेना में शामिल होंगी उर्मिला मातोंडकर - Is Urmila Matondkar going to join congress
महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना कांग्रेस को एक बड़ा झटका दे सकती है। राजनीतिक हल्कों में यह चर्चा आम है कि फिल्म अभिनेत्री और कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुकीं उर्मिला मातोंडकर जल्द ही शिवसेना में शामिल हो सकती है। 
 
उर्मिला ने 10 सितंबर को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने पार्टी के भीतर की तुच्छ राजनीति को उनके कांग्रेस छोड़ने की वजह बताया था। वह इस साल मार्च में कांग्रेस में शामिल हुई थीं।
 
इसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थी कि वे किस राजनीतिक दल में शामिल होगी। किसी ने अंदाजा लगाया कि वे मनसे में जाएगी तो किसी ने कहा कि वे राकांपा में शामिल होगी। बहरहाल अब चर्चा है कि वे शिवसेना में शामिल होंगी।
 
इस मामले में एक बड़ा बयान देते हुए उर्मिला ने साफ किया कि मैं किसी पार्टी में शामिल नहीं हो रही हूं। उन्होंने मीडिया से भी अपील की कि इस तरह की बातों को न फैलाए। मेरे लिए इस तरह की बातें करना उचित नहीं है और किसी भी राजनीतिक दल के लिए भी यह कहना अनुचित है।
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी के उपहारों की नीलामी, 1 करोड़ में बिका 500 रुपए वाला फोटो स्टैंड, जानिए कितने में गया चांदी का कलश