सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Tension increased after air strike of Indian air force in Pakistan
Written By
Last Updated : गुरुवार, 28 फ़रवरी 2019 (00:24 IST)

भारत ने पाकिस्तान को सौंपे पुलवामा हमले के सबूत, अब करे आतंकियों पर कार्रवाई

भारत ने पाकिस्तान को सौंपे पुलवामा हमले के सबूत, अब करे आतंकियों पर कार्रवाई - Tension increased after air strike of Indian air force in Pakistan
नई दिल्ली। पाकिस्तानी जेट ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ और नौशेरा सेक्टर में भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया लेकिन भारतीय विमानों ने उन्हें पीछे खदेड़ दिया। भारत ने पाकिस्तान के एक विमान को मार गिराया है। मामले से जुड़ी हर जानकारी...

- प्रधानमंत्री ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक के बाद उन्हें कार्रवाई के लिए फ्रीहैंड दे दिया 

- विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान को यह अवगत कराया गया है कि भारत उम्मीद करता है कि पाकिस्तान उसके नियंत्रण वाली भूमि से उपजने वाले आतंकवाद के खिलाफ फौरन और पुष्टि की जा सकने योग्य कार्रवाई करेगा।
 
- भारत ने सीआरपीएफ कर्मियों पर पुलवामा में किए गए आतंकवादी हमले में जैश-ए-मोहम्मद की संलिप्तता के ‘विशिष्ट ब्योरों’तथा पाकिस्तान में मौजूद संरा प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के शिविरों के बारे में एक अधिकृत दस्तावेज..डोजियर पाकिस्तान को सौंपा। 
सोशल मीडिया पर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ट्‍वीट किया
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने अभिनंदन वर्धमान के सकुशल लौटने की प्रार्थना की
 
-भारत ने दिए पुलवामा हमले के सबूत। पाक उच्चायुक्त को सौंपा डोजियर। 
-भारत ने माना पायलट अभिनंदन पाकिस्तान के कब्जे में। पायलट को शीघ्र लौटाने की मांग।
- भारत-पाक तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सेना प्रमुख जनरल बिपिन राव की अहम मुलाकात।
-पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने कहा कि पा‍क ने सिर्फ एक भारतीय पायलट को पकड़ा, जबकि पहले दो को कब्जे में लेने की बात कही जा रही है।
- भारत में पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त को तलब किया
- पीएमओ में सुरक्षा, खुफिया विभाग के शीर्ष अधिकारियों की हुई बैठक
- बैठक की पूरी जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी जानकारी
- गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा हमारे जवानों ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया
 
- अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वाणिज्य उड़ानों का परिचालन शुरू
- पाकिस्तान के साथ जारी तनाव को देखते हुए भारतीय रेलवे ने अपने पूरे नेटवर्क पर सुरक्षा अलर्ट जारी किया है। रेलवे सुरक्षा बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
- पाकिस्तान ने अपनी तरफ से समझौता एक्सप्रेस रद्द की। 
 
- जिन पायलट को लापता बताया जा रहा है कि उनका नाम विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान है।
- अभिनंदन एयर मार्शल (सेनि) एस. वर्धमान के बेटे हैं।
- उन सभी नौ हवाईअड्डों पर उड़ानों का संचालन अब फिर से शुरू कर दिया गया है जहां नागरिक उड़ानों का संचालन रोका गया था : डीजीसीए।

- एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के एक विमान को मार गिराया है, जबकि भारत का एक मिग 21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जिसका पायलट लापता है।
- कपूर ने कहा कि भारतीय वायुसेना ने विदेश मंत्रालय के सबूतों के आधार पर कार्रवाई की। 
- दिल्ली में विपक्षी दलों की बैठक, भारत-पाकिस्तान तनाव पर चर्चा। 
 
- देश में तनाव को देखते हुए अहमदाबाद में गुरुवार को होने वाली कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक को आगे बढ़ाया।
- एयर इंडिया ने पाकिस्तान के रास्ते जाने वाली सभी उड़ानों को रद्द किया।
- अरुण जेटली का बड़ा बयान, अमेरिका एबटाबाद ऑपरेशन कर सकता है तो भारत भी कर सकता है।
- रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने 2700 करोड़ की रक्षा खरीद को मंजूरी दी। रक्षा खरीद कमेटी के साथ हुई बैठक में हुआ यह फैसला।

- भारतीय वायुसेना के मुताबिक वायुसेना के किसी भी विमान को नुकसान नहीं पहुंचा है। वायुसेना का कहना है कि पाकिस्तान की ओर से कही जा रही बातें महज प्रोपेगंडा हैं।
- पीएम मोदी के घर हाईलेवल मीटिंग चल रही है।
- पाकिस्तान में भी लाहौर, मुल्तान, फैसलाबाद, सियालकोट और इस्लामाबाद के हवाई अड्‍डों से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा दी गई है।
- चंडीगढ़ एयरपोर्ट भी बंद किया गया।

- न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक भारत ने पाकिस्तान के लड़ाकू विमान F16 को मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक यह विमान भारतीय सीमा में 3 किलोमीटर भीतर तक घुस आया था। 
- राजौरी के डीसी अयाज ने कहा कि इस हमले में एक चार साल का मासूम घायल। 
- NSA अजित डोभाल के साथ राजनाथ सिंह की बैठक खत्म, राजनाथ ने सभी अर्धसैनिक बलों के डीजी की बैठक बुलाई गई। 
- सभी शहरों में आतंकी हमलों को लेकर अलर्ट जारी। 
- अमृतसर में भी सभी विमानों की आवाजाही रोकी गई। गृह मंत्रालय ने सभी एयरपोर्ट्स पर अलर्ट जारी किया। 
- गृह मंत्रालय पहुंचे अजित डोभाल। 
- तनाव को देखते हुए पठानकोट एयरपोर्ट पर भी अलर्ट जारी किया गया। 
- पाकिस्तानी जेट ने भारतीय वायु क्षेत्र का उल्लंघन किया। जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले के नौशेरा और पुंछ सेक्टर के सीमावर्ती क्षेत्र में घुसे। भारतीय सीमा में गिराए बम। 

- पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फैसल ने बताया कि पाकिस्तान वायु सेना ने अपने वायु सीमा के अंदर रहकर नियंत्रण रेखा के दूसरी तरफ बमबारी की है। हालांकि ये भारत के हरकतों का जवाब नहीं है।
- पाकिस्तान ने इसलिए गैर-सैन्य लक्ष्यों को निशाना बनाया है ताकि जान-माल का नुकसान न हो।
- पाकिस्तानी विमानों द्वारा की गई बमबारी से कोई नुकसान नहीं, भारतीय जेट ने खदेड़ा
- श्रीनगर, जम्मू और लेह के एयरपोर्ट भी बंद। 
 
- पुंछ, राजौरी और अखनूर सेक्टर में भी पाक सेना ने गोलाबारी की। 
- श्रीनगर एयरपोर्ट से सभी उड़ाने रद्द कर दी गई है। केवल वायुसेना के विमान भरेंगे उड़ान। 
- थोड़ी देर में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक करेगी। 
- जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में क्रैश हुआ वायुसेना का एक लड़ाकू विमान। दोनों पायलट शहीद।
- पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका, फायरिंग के बाद उरी के सलामाबाद से भी पाकिस्तान से व्यापार बंद। 
- शोपियां में मुठभेड़, 2 जैश आतंकी ढेर। 
- सीमा पर तनाव को देखते हुए परीक्षा रद्द, आज स्कूलों की छुट्टी। 
- एलओसी पर कई स्थानों पर भारत और पाकिस्तान के बीच गोलाबारी जारी। पाकिस्तान की पांच चौकियां तबाह। कई पाक सैनिकों के मारे जाने की खबर। 
- विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने चीनी विदेश मंत्री वांग से कहा कि यह आतंकवादी हमला पाकिस्तान की ओर से जैश-ए-मोहम्मद और उसके नेताओं को मिलने वाली माफी तथा समर्थन का सीधा परिणाम था।
- सुषमा ने चीन के वुजेन शहर में रूस-भारत-चीन(आरआईसी) समूह के विदेश मंत्रियों की 16वीं बैठक को संबोधित करते हुए कहा, यह (बालाकोट कार्रवाई) सैन्य अभियान नहीं था, किसी भी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है। इस कार्रवाई का सीमित उद्देश्य आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों के खिलाफ निर्णायक कदम उठाना था। 
- अमेरिका ने पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि वह अपनी जमीन से गतिविधियां चलाने वाले आतंकवादी समूहों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करे’ और किसी भी कीमत पर भारत के साथ तनाव को और ज्यादा बढ़ाने से बचे।
 
- भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को किए गए अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने अमेरिका और भारत के बीच करीबी रक्षा संबंधों की जरूरत पर बल देते हुए क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लक्ष्य पर चर्चा की।
- पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर आसिफ गफूर ने कहा है कि, 'बेवकूफ दोस्त से अक्लमंद दुश्मन बेहतर होता है। भारत दुश्मनी में बेवकूफी और झूठ का सहारा लेता है।' गफूर ने ये भी कहा है, 'भारत पाकिस्तान को चौंका नहीं सकता, हम ऐसी स्थिति के लिए तैयार थे। हम इसका जवाब देंगे। अलग तरह से जवाब देंगे और भारत को सरप्राइज देंगे।'
 
- 26 फरवरी को तड़के भारत ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े शिविर को तबाह कर दिया जिसमें बड़ी लगभग 350 आतंकी मारे गए।
- गौरतलब है कि 14 फरवरी को आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला किया था जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे।