मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 15 years ago US took note of JeM's major terror training camp in Balakot
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन/इस्लामाबाद , बुधवार, 27 फ़रवरी 2019 (07:40 IST)

15 साल पहले विकिलीक्स ने किया था खुलासा, अब भारतीय सेना ने किया इस आतंकी प्रशिक्षण शिविर को तबाह

15 साल पहले विकिलीक्स ने किया था खुलासा, अब भारतीय सेना ने किया इस आतंकी प्रशिक्षण शिविर को तबाह - 15 years ago US took note of JeM's major terror training camp in Balakot
वॉशिंगटन/इस्लामाबाद। विकिलीक्स की ओर से लीक की गई अमेरिकी रक्षा विभाग की एक गोपनीय फाइल से खुलासा हुआ था कि करीब 15 साल पहले की इस फाइल में पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के बड़े आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर का जिक्र था। पुलवामा हमले का बदला लेते हुए मंगलवार को भारतीय वायुसेना ने इस शिविर को तबाह कर दिया और वहां मौजूद लगभग 350 आतंकियों को मार गिराया।  
 
विकिलीक्स के इस दस्तोवज में ग्वांतानामो बे में बंदी बनाकर रखे गए पाकिस्तानी नागरिक हाफिज के. रहमान का जिक्र है। पाकिस्तान के गुर्जर में पैदा हुआ 20 वर्षीय रहमान जिहादी बन गया था।
 
31 जनवरी 2004 के इस दस्तावेज, जिस पर अमेरिकी थलसेना के मेजर जनरल जेफरी मिलर के दस्तखत थे, में कहा गया था कि रहमान ने पाकिस्तान के बालाकोट में प्रशिक्षण प्राप्त किया था। बालाकोट एक प्रशिक्षण शिविर के ठिकाने के तौर पर जाना जाता है जहां विस्फोटकों एवं आर्टिलरी पर बुनियादी और अत्याधुनिक आतंकवादी प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। 
 
दस्तावेज के मुताबिक, रहमान ने 11 सितंबर 2001 को अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और पेंटागन पर हुए आतंकवादी हमले के बाद अमेरिका एवं इसके सहयोगी देशों के खिलाफ जिहाद का फैसला अपनी मर्जी से किया था। उसने जैश-ए-मोहम्मद से प्रशिक्षण लेने की बात भी कबूली थी।
 
मिलर ने लिखा था कि जैश अमेरिका के खिलाफ जिहाद करता है और अल-कायदा से इसे सीधा समर्थन मिलता है। (भाषा)  
ये भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों से मुठभेड़, दो आतंकी ढेर