• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian Air Force Surgical Strike-2 loc
Written By सुरेश डुग्गर
Last Modified: मंगलवार, 26 फ़रवरी 2019 (21:16 IST)

सीमा पर बढ़ी हलचल, भारतीय वायुसेना को 2 मिनट में तैयार रहने के निर्देश...

सीमा पर बढ़ी हलचल, भारतीय वायुसेना को 2 मिनट में तैयार रहने के निर्देश... - Indian Air Force Surgical Strike-2 loc
जम्मू। पाकिस्तानी सेना की सीमा पर बढ़ती हलचल के मद्देनजर 2 मिनट के भीतर भारतीय वायुसेना को तैयार रहने के लिए कहा गया है। रक्षा सूत्रों के अनुसार ऐसा कदम दोनों देशों के बीच आरंभ हुए वाकयुद्ध तथा सैनिक तैयारियों के मद्देनजर उठाया गया है। इस बीच सीमा पर पाकिस्तानी तैयारियों के मद्देनजर जहां हाई अलर्ट जारी किया गया है, वहीं दोनों पक्षों के बीच होने वाली भीषण गोलाबारी थमी नहीं है।
 
सेनाधिकारी इस बात की पुष्टि करते हैं कि पाक सेना ने जम्मू-कश्मीर की सीमाओं पर अपने फौजियों की संख्यामें बढ़ोतरी की है, साथ ही में कथित युद्ध की तैयारियों में वह जुटी है। जिस कारण थल व वायुसेना को 2 मिनट के भीतर तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। सेनाधिकारियों का कहना था कि सीमा पर बढ़ते खतरे के दृष्टिगत ऐसा करना आवश्यक है क्योंकि शत्रु पर विश्वास नहीं किया जा सकता है।
 
अधिकारियों की चिंता का विषय पाक सेना द्वारा सीमा रेखा पर अपने सैनिकों की संख्या में की जाने वाली वृद्धि के साथ युद्ध की कथित तैयारियां हैं। रक्षाधिकारी बताते हैं कि पाक सेना एलओसी से लेकर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मोर्चेबंदी से लेकर भारी हथियारों को भी तैनात कर चुकी है।
 
रक्षाधिकारी कहते हैं कि पाकिस्तानी तैयारियों के मद्देनजर भारतीय पक्ष को भी वह सभी तैयारी रखने के लिए कहा गया है जो एक शत्रु के अचानक किए जाने वाले हमले का मुहंतोड़ उत्तर देने के लिए आवश्यक होती हैं। इन तैयारियों में हाई अलर्ट तो है ही, उचित संख्यां में जवानों तथा सैनिक साजो सामान की सीमाओं पर तैनाती भी है।
 
रक्षा सूत्र मानते हैं कि पाकिस्तानी सेना की सैनिक तैयारियों तथा सीमा पर की जा रही हरकतों व हलचलों को देखते हुए भारतीय सेना व वायुसेना को किसी भी खतरे से निपटने के लिए दो मिनट के भीतर तैयार होने के लिए भी कहा गया है।
 
इस बीच रक्षा सूत्रों ने बताया कि पुंछ तथा राजौरी के सेक्टरों में भी पाकिस्तानी गोलाबारी अभी थमी नहीं है। पाकिस्तानी सेना द्वारा भारी हथियारों का इस्तेमाल किया जा रहा है, वहीं भारतीय पक्ष उत्तर देते समय संयम बरत रहा है। हालांकि पाक सेना अपने कई गांवों को पहले ही खाली करवा चुकी है और भारतीय सेना को भी कई गांवों को खाली करवाना पड़ा है।

मिलने वाले समाचारों में कहा गया है कि कल देर रात तथा आज दिन में दोनों सेनाओं के बीच होने वाली भीषण गोलाबारी में दोनों पक्षों को क्षति पहुंची है जिसका विवरण फिलहाल नहीं मिल पाया है। सूत्रों के अनुसार, दोनों को जान-माल की क्षति पहुंची है।