गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Revenge of Pulwama : Jaishs 25 top commanders died in Surgicalstrike2
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 फ़रवरी 2019 (16:47 IST)

Surgicalstrike2 : पुलवामा का बदला, आतंकी संगठन जैश के 25 टॉप कमांडर भी मारे गए

Surgicalstrike2 : पुलवामा का बदला, आतंकी संगठन जैश के 25 टॉप कमांडर भी मारे गए - Revenge of Pulwama : Jaishs 25 top commanders died in Surgicalstrike2
नई दिल्ली। पुलवामा आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय वायुसेना ने 325 के लगभग आतंकवादियों को मार गिराया। इनमें जैश-ए-मोहम्मद के 25 टॉप कमांडर भी शामिल हैं।
 
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के मुताबिक एयरफोर्स ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट स्थित जैश के आतंकी अड्‍डे को पूरी तरह तबाह कर दिया है। उनके मुताबिक इस कैंप में 42 मानव बमों को ट्रेनिंग दी जा रही थी।
 
एनएसए के मुताबिक यह सामान्य कैंप नहीं था। इसी कैंप में पुलवामा हमले की साजिश रची गई थी, लेकिन अब इसे मटियामेट कर दिया गया है। ऐसी जानकारी है कि इस हमले में पाकिस्तानी सेना के कुछ अधिकारी भी मारे गए हैं, क्योंकि यह कैंप पाक सेना और आईएसआई के सहयोग से ही स्थापित किया गया था।
 
डोभाल के मुताबिक इस कैंप बम टेस्ट करने की सुविधा के साथ ही फायरिंग रेंज भी थी। यहां एयर कंडीशंड कमरे भी हैं। कैंप में पाकिस्तानी सेना के रिटायर्ड आर्मी अफसर ट्रेनिंग देते थे। (Photo: Twitter)