• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Telangana CM rao says, PM is very short-sighted
Written By
Last Updated : बुधवार, 2 फ़रवरी 2022 (08:46 IST)

तेलंगाना के सीएम चाहते हैं नई सोच का नया संविधान, पीएम मोदी को बताया अदूरदर्शी

तेलंगाना के सीएम चाहते हैं नई सोच का नया संविधान, पीएम मोदी को बताया अदूरदर्शी - Telangana CM rao says, PM is very short-sighted
मुंबई। तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री और टीआरएस के प्रमुख के चंद्रशेखर राव देश में नई सोच का नया संविधान चाहते हैं। इसके लिए देश के नेतृत्‍व में बदलाव करने की आवश्यकता है।
 
उनका कहना है कि नया संविधान भी लिखा जाना चाहिए। देश में नई सोच, नया संविधान लाने की आवश्‍यकता है। उन्होंने कहा कि वह जल्‍द ही मुंबई जाएंगे और इस संबंध में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात करके बातचीत करेंगे।
 
राव ने कहा कि बीजेपी को केंद्र से हटाकर बंगाल की खाड़ी में फेंकने की जरूरत है। देश के लिए जो भी जरूरी होगा हम करेंगे चुप नहीं बैठेंगे। यह लोकतंत्र है। हमारे पीएम बहुत अदूरदर्शी हैं।
 
उन्होंने साफ कहा कि कि वह प्रधानमंत्री बनने के लिए नहीं लड़ रहे हैं, लेकिन बदलाव लाने के लिए लड़ेंगे।
ये भी पढ़ें
डरा रहे हैं आंकड़ें, 24 घंटे में कोरोना ने ली 1733 की जान, 33 दिन में 16855 लोगों की मौत