गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. team india lose in world cup celebrated by anti nationals of jammu kashmir
Written By
Last Modified: गुरुवार, 11 जुलाई 2019 (22:05 IST)

विश्व कप में टीम इंडिया की हार पर देश के इस हिस्से में मना जश्न, फोड़े गए पटाखे

विश्व कप में टीम इंडिया की हार पर देश के इस हिस्से में मना जश्न, फोड़े गए पटाखे - team india lose in world cup celebrated by anti nationals of jammu kashmir
श्रीनगर। विश्व कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया की हार से जहां देश में क्रिकेट प्रशंसक गमगीन थे, वहीं जम्मू-कश्मीर में इलाकों से जश्न मनाया गया। हार पर मने जश्न के इस वीडियो को अलगाववादी नेताओं ने ट्‍विटर पर पोस्ट किया। युवाओं ने भारत विरोधी नारे भी लगाए। अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी भारत की हार पर जश्न मनाते युवाओं का वीडियो शेयर किया।
 
श्रीनगर, अनंतनाग, शोपियां के कई इलाकों में भारत की हार के बाद युवाओं ने सड़कों पर आकर पटाखे फोड़े और भारत विरोधी नारेबाजी की। इस घटना की वीडियो और फोटो तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गए। कई ट्विटर हैंडल पर ऐसे वीडियो देख गए।
खबरों के अनुसार श्रीनगर के नौहाटा, रज़िया कदल, नवा कदल, सौरा और रमबहग सहित दक्षिणी कश्मीर के कई इलाक़ों ख़ासकर पुलवामा चौक में भारत की हार का जश्न मनाते हुए कुछ लोगों देखा गया।