• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. कांग्रेस ने कहा, चीन के साथ गतिरोध पर देश को विश्वास में लें पीएम और और रक्षामंत्री
Written By
Last Updated : शनिवार, 5 सितम्बर 2020 (16:59 IST)

कांग्रेस ने कहा, चीन के साथ गतिरोध पर देश को विश्वास में लें पीएम और रक्षामंत्री

Randeep Surjewala
नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से आग्रह किया कि वे चीन के साथ चल रहे गतिरोध को लेकर देश को विश्वास में लें। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सवाल किया कि चीन के साथ विभिन्न स्तरों पर हुई बातचीत का नतीजा क्या निकला?
उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को चीन के रक्षामंत्री से बातचीत की। इससे पहले विदेशमंत्री ने अपने चीनी समकक्ष से बात की। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने अपने चीनी समकक्ष से दो बार बात की। राजदूत के स्तर पर कई बार बातचीत हुई। इन बातचीत का नतीजा क्या निकला?
 
सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्रीजी और रक्षामंत्रीजी, देश को विश्वास में लीजिए। यह बताइए कि चीन हमारी सरजमीं से कब्जा कब छोड़ेगा? चीन से कब आंखों में आंख में डालकर बात होगी?
 
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि हम आशा करते हैं कि सरकार पूरी वस्तुस्थिति से देश को अवगत कराएगी। सरकार के भीतर से ही कई बार विरोधाभासी बयान आते हैं जिससे चिंता होती है तथा कांग्रेस उम्मीद भी करती है कि सरकार इस मामले का बातचीत से हल निकालेगी और देश की संप्रभुता के साथ कोई समझौता नहीं होगा।
 
गौरतलब है कि राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को मॉस्को में अपने चीनी समकक्ष वेई फेंघे से मुलाकात की। अधिकारियों के मुताबिक राजनाथ सिंह ने अपने चीनी समकक्ष से दोटूक कहा कि चीन ने लद्दाख में यथास्थिति बदलने की कोशिश की, जो द्विपक्षीय समझौतों का उल्लंघन है। (भाषा)