शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. अमेरिकी एनएसए का आरोप, चुनाव को चीन, ईरान और रूस करना चाहते हैं प्रभावित
Written By
Last Updated : शनिवार, 5 सितम्बर 2020 (12:56 IST)

अमेरिकी एनएसए का आरोप, चुनाव को चीन, ईरान और रूस करना चाहते हैं प्रभावित

US elections | अमेरिकी एनएसए का आरोप, चुनाव को चीन, ईरान और रूस करना चाहते हैं प्रभावित
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) रॉबर्ट ओ ब्रायन ने कहा कि चीन, ईरान और रूस वे 3 देश हैं, जो अमेरिकी चुनाव को प्रभावित करना चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इनमें से कुछ डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन को अगले राष्ट्रपति के तौर पर व्हाइट हाउस में देखना चाहते हैं।
 
ओ ब्रायन ने पत्रकारों से कहा कि जब चुनाव की बात आती है तो खुफिया समुदाय ने स्पष्ट कर दिया है कि पहला चीन है, जो अमेरिका की राजनीति को प्रभावित करने के लिए सबसे अधिक बड़े पैमाने पर कार्यक्रम चला रहा है। इसी प्रकार ईरान और रूस हैं। तीनों शत्रु देश हमारे चुनाव में बाधा उत्पन्न करना चाहते हैं।
गौरतलब है कि 3 नवंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होगा और रिपब्लिकन पार्टी की ओर से मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रत्याशी हैं, जो दोबारा निर्वाचित होने का प्रयास कर रहे हैं और उनका मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन से है। अब तक हुए सर्वेक्षण में बिडेन आगे चल रहे हैं, लेकिन गत 2 हफ्तों में ट्रंप तेजी से इस अंतर को पाटते नजर आ रहे हैं।
 
ओ ब्रायन ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कुछ बिडेन को चाहते हैं जबकि कुछ लोग कहते हैं कि वे राष्ट्रपति को तरजीह देते हैं। मेरा मानना है कि यह देश चाहता है कि किसी भी देश को स्वतंत्र और पारदर्शी अमेरिकी चुनाव में हस्तक्षेप से रोका जाना चाहिए और हमने अभूतपूर्व कदम उठाया है। राष्ट्रपति ने अभूतपूर्व तरीके से हमारे चुनावी अवंसरचना के लिए कोष जुटाने की प्रक्रिया को सख्त बना मिसाल पेश की है, चाहे वह साइबर के जरिए हो या अन्य तरीकों से। (भाषा)
ये भी पढ़ें
लखनऊ में फिर चलेगी मेट्रो, हर 4 से 5 घंटे में सैनिटाइज होंगे स्टेशन