शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Switch off the bulldozers of hate and switch on the power plants : Rahul
Written By
Last Modified: बुधवार, 20 अप्रैल 2022 (14:37 IST)

राहुल बोले, नफरत का बुलडोजर रोकिए, ऊर्जा संयंत्रों को शुरू करिए

राहुल बोले, नफरत का बुलडोजर रोकिए, ऊर्जा संयंत्रों को शुरू करिए - Switch off the bulldozers of hate and switch on the power plants : Rahul
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली और मध्य प्रदेश के हिंसा प्रभावित इलाकों में बुलडोजर चलाए जाने को लेकर बुधवार को सरकार पर निशाना साधा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि ‘नफरत के बुलडोजर’ को रोका जाए और ऊर्जा संयंत्रों को शुरू किया जाए।
 
उन्होंने उस खबर को साझा करते हुए देश में कोयले की कमी होने का मुद्दा उठाया जिसमें दावा किया गया है कि ऊर्जा संयंत्रों में कोयले का भंडार कम हो गया है।
 
कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, 'आठ साल में बड़ी-बड़ी बातें करने का नतीजा है कि सिर्फ आठ दिनों का कोयला भंडार बचा है।'
 
उन्होंने कहा, 'मोदी जी, मंदी निकट है। बिजली की कटौती से छोटे उद्योग खत्म हो जाएंगे जिससे और रोजगार जाएंगे। नफरत का बुलडोजर रोकिए, ऊर्जा संयंत्रों को शुरू करिये।'
ये भी पढ़ें
क्या है योगी सरकार का स्कूली छात्रों को कोरोना से बचाने का प्लान?