मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Swati Maliwal is so rich Vibhav Kumar, Swati Maliwal
Last Updated : शनिवार, 18 मई 2024 (17:57 IST)

कितनी मालदार हैं स्वाति मालीवाल, जिनकी वजह से ‘आप’ में आया भूचाल?

Swati Maliwal
Swati Maliwal : स्‍वाति मालीवाल की वजह से दिल्‍ली की राजनीति में बवाल मचा हुआ है। उन्‍होंने सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर जो आरोप लगाए हैं उनकी जांच चल रही है और इस पूरे केस में स्‍वाति मालीवाल जोरों पर चर्चा में हैं।

बता दें कि आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के आरोपों से गरमाई हुई है। उन्होंने मारपीट व बदसलूकी के आरोप अपनी ही पार्टी के नेताओं पर लगाए हैं। हालांकि, पार्टी ने उनके आरोपों को बेबुनियाद बताया है। दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष रह चुकी स्वाति मालीवाल के पद, पॉजिशन और संपत्ति को लेकर भी चर्चे हो रहे हैं।

स्वाति मालीवाल ने इस साल जनवरी में राज्यसभा चुनाव में दिए हलफनामे में अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया था. खास बात है कि इसमें यह भी बताया कि उन्होंने शेयर और बॉन्ड मार्केट में भी निवेश किया है।

तगड़ा बैंक बैलेंस: एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार इस साल जनवरी में स्वाति मालीवाल ने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति 19,22,519 रुपये बताई. इनमें सिर्फ 20,000 नकद, 32,000 के बैंक डिपॉजिट जबकि शेयरों में 8,90,811 रुपए का निवेश है। इसके अलावा स्वाति मालीवाल ने 3 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट पोस्ट ऑफिस की बचत योजना में किया है, जबकि एलआईसी में 17,138 रुपए का निवेश है।

किस कंपनी के कितने शेयर: स्वाति मालीवाल के इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो में एशियन पेंट्स, फाइन ऑर्गेनिक्स, पीडिलाइट, टीसीएस, टाइटन समेत कई अन्य शेयर हैं, जिसमें करीब 9 लाख रुपए का एक्सपोजर है।

कोई गाड़ी और लोन नहीं: स्वाति मालीवाल के पास 6,62,450 रुपए के जेवर हैं। इन सभी निवेश की कीमत 19,22,519 रुपए बैठती है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्वाति मालीवाल ने इनकम टैक्स रिटर्न में अपनी आमदनी 24,12,470 रुपये बताई है। दिलचस्‍प है कि इतना सब होने के बाद भी स्वाति मालीवाल के पास ना कोई गाड़ी और ना ही कोई लोन है।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Motorola Edge 50 Fusion, जानिए क्या है कीमत