शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Swami Prasad Maurya, angry with SP, formed a new party
Last Updated : सोमवार, 19 फ़रवरी 2024 (12:43 IST)

सपा से नाराज स्वामी प्रसाद मौर्य ने बनाई नई पार्टी, पार्टी का ये नाम रखा

सपा से नाराज स्वामी प्रसाद मौर्य ने बनाई नई पार्टी, पार्टी का ये नाम रखा - Swami Prasad Maurya, angry with SP, formed a new party
Swami Prasad Maurya formed a new party : उत्‍तर प्रदेश की राजनीति से एक बडी खबर आ रही है। सपा से नाराज होने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। अब मौर्य ने अपनी नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है।
बता दें कि पिछले दिनों उन्होंने समाजवादी पार्टी से नाराज होकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, इसके बाद ही उनके अगले कदम को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी पार्टी का नाम राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी रखा है। स्वामी प्रसाद मौर्य 22 फरवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में एक रैली बुलाई है, जिसमें वह इसका आधिकारिक ऐलान करेंगे।

क्यों दिया था इस्तीफा : समाजवादी पार्टी के अपने पद से इस्तीफा देते वक्त स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि सपा में शामिल होने के बाद जनाधार बढ़ाने का काम किया। आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों को सावधान कर वापस लाने कि कोशिश की, लेकिन कुछ छोटे और बड़े नेताओं द्वारा मौर्य का निजी बयान है कहकर इस धार को कुंठित करने का प्रयास किया गया।
Edited by Navin Rangiyal