शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. swami prasad maurya gives a controversial statement on goddess laxmi
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 नवंबर 2023 (15:17 IST)

स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान, 4 हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है?

swami prasad mourya
Swami prasad morya news :  उत्तरप्रदेश के पूर्व मंत्री और सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने लक्ष्मी माता पर विवादित बयान देते हुए कहा कि 4 हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है?
 
उन्होंने कहा कि दीपोत्सव के अवसर पर अपनी पत्नी की पूजा व सम्मान करते हुए कहा कि पूरे विश्व के प्रत्येक धर्म, जाति, नस्ल, रंग व देश में पैदा होने वाले बच्चे के 2 हाथ, 2 पैर, 2 कान, 2 आंख, 2 छिद्रों वाली नाक के साथ एक सिर, पेट व पीठ ही होती है।
 
4 हाथ, 8 हाथ, 10 हाथ, 20 हाथ व हजार हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा ही नहीं हुआ तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है? यदि आप लक्ष्मी देवी की पूजा करना ही चाहते हैं तो अपने घरवाली की पूजा व सम्मान करें। जो सही मायने में देवी है क्योंकि आपके घर परिवार का पालन-पोषण, सुख-समृद्धि, खान-पान व देखभाल की जिम्मेदारी बहुत ही निष्ठा के साथ निभाती है।
 
उन्होंने एक्स पर तस्वीरें भी पोस्ट की हैं जिसमें वह अपनी पत्नी को हार पहनाते हुए, टीका लगाते हुए और गिफ्ट देते हुए नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में एक छोटा सा बच्चा तौलिए से उनकी पत्नी के पैर पोंछते हुए नजर आ रहा है।
इस पर रजनीश दुबे नामक यूजर ने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि उससे पहले आपको अपनी मां का भी पूजा करना चाहिए। लेकिन जैसे ही कोई हिंदू धर्म को त्याग करता है वह अपने संस्कार भी भूल जाता है और उसके साथ ही अपनी परवरिश और माता-पिता को भी भूल जाता है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
भारतीय मूल की ब्रिटिश गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को PM ऋषि सुनक ने पद से हटाया, जानिए कारण