1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. पेगासस मामले में सुप्रीम कोर्ट करेगी जांच कमेटी का गठन, जारी होगा आदेश
Written By
Last Updated : गुरुवार, 23 सितम्बर 2021 (12:21 IST)

पेगासस मामले में सुप्रीम कोर्ट करेगी जांच कमेटी का गठन, जारी होगा आदेश

नई दिल्ली। कथित पेगासस जासूसी मामले की स्वतंत्र जांच का अनुरोध करने वाली विभिन्न याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन करने का फैसला किया है।

 
सीजेआई एनवी रमना ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि हम इसी हफ्ते आदेश जारी करना चाहते थे तथा वे इस मामले की जांच के लिए एक एक्‍सपर्ट कमेटी बना रहे हैं। निजी कारणों से एक सदस्‍य ने इस कमेटी में शामिल होने से इंकार कर दिया है। इसी कारण से कमेटी बनाए जाने में देरी हो रही है। सुप्रीम कोर्ट के अनुसार अगले हफ्ते तक कमेटी का गठन कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें
मुलाकात के दौरान मोदी-बाइडेन की 'बॉडी लेंग्वेज' पर रहेगी दुनिया की नजर, जानिए क्या हैं मोदी के अमेरिका दौरे के मायने...