शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Supreme Court's decision on suspension of 16 rebel MLAs in Maharashtra today
Written By
Last Modified: सोमवार, 11 जुलाई 2022 (08:48 IST)

शिंदे सरकार के लिए 'सुप्रीम फैसला', 16 बागी विधायकों का निलंबन आज तय करेगा कोर्ट

शिंदे सरकार के लिए 'सुप्रीम फैसला', 16 बागी विधायकों का निलंबन आज तय करेगा कोर्ट - Supreme Court's decision on suspension of 16 rebel MLAs in Maharashtra today
महाराष्ट्र में लंबी राजनीतिक उठापटक आज खत्म हो सकती है। दरअसल मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके गुट के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगा। यह याचिका उद्धव ठाकरे की तरफ से दायर की गई है। याचिका में 16  बागी विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग की गई है।

बता दें कि हाल ही में शिंदे गुट ने भाजपा के साथ मिलकर  महाराष्ट्र में सरकार बनाई है। भाजपा की तरफ से एकनाथ शिंदे को सीएम बनाया गया है। इसी के बाद उद्धव ठाकरे ने कोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका में जिन विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग की गई  है, उनमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे भी शामिल हैं।

अगर सुप्रीम कोर्ट शिदें गुट के खिलाफ फैसला दिया तो राज्य में एक बार फिर सियासी पेंच फंस सकता है। शिंदे बतौर सीएम और देवेंद्र फडणवीस बतौर डिप्टी सीएम शपथ ले चुके हैं, लेकिन अब तक कैबिनेट विस्तार नहीं हो सका है। माना जा रहा है फैसले की वजह से कैबिनेट विस्तार देरी हो रही है।

याचिका में एकनाथ शिंदे, भरतशेट गोगावले, संदिपानराव भुमरे, अब्दुल सत्तार, संजय शिरसाट, यामिनी जाधव, अनिल बाबर,  बालाजी किणीकर, तानाजी सावंत, प्रकाश सुर्वे, महेश शिंदे, लता सोनवणे, चिमणराव पाटिल, रमेश बोरनारे, संजय रायमूलकर और  बालाजी कल्याणकर, को अयोग्य घोषित करने की मांग की गई है।
ये भी पढ़ें
मिशन 2024 के लिए शरद पवार ने कसी कमर, बोले- हमें मिलकर लड़ना चाहिए विधानसभा चुनाव