मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Supreme court asks answer from centre on CTET exam
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 मई 2019 (13:22 IST)

CTET परीक्षा में गरीबों के लिए 10 फीसदी आरक्षण की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से जवाब

CTET परीक्षा में गरीबों के लिए 10 फीसदी आरक्षण की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से जवाब - Supreme court asks answer from centre on CTET exam
नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET), 2019 में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10 फीसद आरक्षण की मांग करने वाली एक याचिका पर सुनवाई करते हुए उच्चतम न्यायालय ने गुरुवार को केंद्र और सीबीएसई से जवाब मांगा है। 
 
न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की अवकाश पीठ ने याचिका पर केंद्र और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) को नोटिस जारी करते हुए उनसे मामले में सुनवाई की अगली तारीख एक जुलाई तक जवाब दायर करने को कहा है।
 
न्यायालय आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के कुछ याचिकाकर्ताओं की याचिका पर सुनवाई कर रहा था जो सीटीईटी-2019 में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं।
 
याचिकाकर्ताओं ने शीर्ष अदालत को बताया कि सीबीएसई ने सीटीईटी कराने के लिए 23 जनवरी 2019 को विज्ञापन जारी किया था जिसमें समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को 10 फीसद आरक्षण देने का जिक्र नहीं किया गया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
क्या अमूल ने कार्टून बनाकर पूरे गांधी परिवार पर निशाना साधा..जानिए वायरल तस्वीर का सच...